जिलाधिकारी ने तहसील के बाबू का वेतन रोका, फाइलों के रखरखाव ठीक न मिलने पर नाराज
गाजीपुर के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मुहम्मदाबाद तहसील का निरीक्षण किया और रखरखाव में अनियमितता पाए जाने पर कर्मचारियों को चेतावनी दी। संपूर्ण समाधान दिवस में 39 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। जिले भर में 218 शिकायतों में से केवल 29 का ही समाधान हो सका बाकी को अधिकारियों को भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता,मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शनिवार को तहसील के रिकार्ड रूम, अधिष्ठान एवं अन्य पटलों का निरीक्षण किया। फाइलों का रख रखाव अव्यवस्थित ढंग से पाये जाने पर पटल सहायक (आरके बाबू ) अशोक तिवारी का स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि जब तक इनका संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हो जाता तब तक इनका वेतन बाधित रहेगा।
उन्होंने परिसर की साफ सफाई के साथ फाइलों का सही ढंग से रख रखाव का निर्देश दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी डा.हर्षिता तिवारी को निर्देशित किया कि कोई भी लाभार्थी एवं किसान अपनी समस्या लेकर आता है तो तत्काल उनकी बात सुनकर उनके आवेदनों का निस्तारण किया जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिकायत पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगाी।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या को सुनकर संबंधित को निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर विभिन्न समस्याओं को लेकर 39 फरियादियों ने अपना आवेदन जिलाधिकारी को देकर समाधान की गुहार लगाई । मौजूद अधिकारियों ने पांच का मौके पर निस्तारण किया।
संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 218 शिकायतें, निस्तारण महज 29 का
गाजीपुर :सातों तहसीलों में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 29 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी तरह तहसील सदर में 45 में पांच, सेवराई में 23 शिकायतों में चार, जखनियां में 17 में दो , कासिमाबाद में 31 में पांच, सैदपुर में 21 में चार, जमानियां में 42 में चार का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष को संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अग्रसारित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।