Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में बाइक की टक्कर से स्कूली छात्र की मौत, ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 04:31 PM (IST)

    गाजीपुर के कुतुबपुर में रविवार सुबह रविदास मंदिर के पास एक बाइक ने साइकिल सवार 12 वर्षीय छात्र राजा बाबू को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। राजा बाबू कोचिंग से लौट रहा था। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाइक सवार की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    बाइक की टक्कर से स्कूली छात्र की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा।

    जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर)। कुतुबपुर में रविवार की सुबह रविदास मंदिर के सामने बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छठवीं कक्षा के 12 वर्षीय छात्र राजा बाबू की मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों संग स्वजन पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण बाइक चालक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया और कोतवाल नंद कुमार तिवारी पहुंचे और समझाकर मामला शांत कराया।

    राजा बाबू बलिया जनपद के रसड़ा थाना के टिकादौरी नवापुरा का निवासी था। पिता हरिन्द्र राम की मौत के बाद वह अपने मौसा सुरेंद्र राम के यहां कुतुबपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार की सुबह वह कोचिंग से लौट रहा था, तभी रविदास मंदिर के सामने तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दिया।

    स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल राजा बाबू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां आशा देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    उसकी दो बहनें हैं, बड़ी बहन निशा, जो कुतुबपुर में रहती है, और छोटी बहन मनीषा मां के साथ गांव में रहती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल नंद कुमार तिवारी ने बाइक चालक की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।