Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur News: बांदा के अधिकारी की शिकायत की तो निरस्त करवा दिया बकरी मेला का लाइसेंस

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:09 PM (IST)

    गाजीपुर के दिलदारनगर में एक ठेकेदार द्वारा तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी अरविंद आनंद के खिलाफ रिश्वत की शिकायत दर्ज कराने के बाद अधिकारी ने कथित तौर पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए ठेकेदार के बकरी मेला का लाइसेंस रद्द करा दिया। ठेकेदार ने आरोप लगाया कि शिकायत वापस न लेने पर उसे लगातार धमकी दी जा रही थी। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, दिलदारनगर (गाजीपुर)। जिला पंचायत के बांदा स्थानांतरित अपर मुख्य अधिकारी अरविंद आनंद के सनड्रापिशप में साढ़े आठ लाख रुपये जमा कराने की शिकायत के बाद उन्होंने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए ठेकेदार के बकरी मेला का लाइसेंस निरस्त करा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप था कि शिकायत वापस न लेने पर नवागत एएमए के माध्यम से वह लगातार मेला निरस्त कराने की धमकी दे रहे थे। जिला पंचायत से दिलदारनगर गांव निवासी जंगबहादुर राम को साप्ताहिक बकरी मेला लगाने का लाइसेंस दिया गया था।

    तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी अरविंद आनंद ने ठेकेदार पर दबाव बनाते हुए फाइनेंस संस्था सनड्रापशिप में पैसा जमा कराया। ठेकेदार के स्वजन दीपक ने बताया कि पैसा न जमा करने पर तत्कालीन एएमए उसका मेले का ठेका निरस्त करने के लिए लगातार धमकी दे रहे थे। जिसके बाद उसने ढाई लाख रुपये सनड्रापशिप में जमा किया, जबकि एक लाख रुपये एएमए के निजी चालक के खाते में दिया।

    पांच लाख रुपये एएमए को नगद दिया था। वादे के मुताबिक 90 दिन बाद 23 प्रतिशत ब्याज के साथ जब पैसा वापस नहीं मिला और एएमए का तबादला हो गया तो उन्होंने इसकी शिकायत शासन से की। अन्य काफी संख्या में ठेकेदारों व कर्मचारियों का पैसा भी उन्होंने जमा कराया है।

    करीब एक करोड़ से अधिक का पैसा जमा कराया है। इसकी शिकायत शासन-प्रशासन में कर्मचारियों ने भी की है। इस शिकायत के बाद लगातार बांदा स्थानांतरित अपर मुख्य अधिकारी अरविंद आनंद वाट्सएप काल के माध्यम से उसे धमकी दे रहे थे।

    यहां तक कहा था कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो नए अधिकारी भी उनके बहुत करीबी है। उनसे कहकर मेले का लाइसेंस निरस्त करा दिया जाएगा। पीड़ित ने शिकायत वापस लेने से साफ मना कर दिया।

    इसके बाद अपर मुख्य अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने आदेश पत्र में बताया है कि गांव निवासी अरविंद यादव ने शिकायत की थी कि बकरी मेला नियम विरुद्ध संचालित हो रहा है।

    इसकी जांच कराई गई तो पता चला कि जंगबहादुर राम लाइसेंसधारी ने गलत ढंग से बकरी मेला का लाइसेंस प्राप्त कर लिया है। रविवार के स्थान पर बुधवार को भी बकरी मेला का संचालन रेलवे पटरी पर लगाया जा रहा है जो गलत है।इससे पशु हानि भी हो सकती है।

    ऐसे में इनके लाइसेंस को निरस्त किया जा रहा है। अपर मुख्य अधिकारी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व के एएमए से उनका कोई लेना देना नहीं है।