Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur: रेल पटरी पार करते समय ट्रेन से टकराई बाइक, युवक ने कूदकर बचाई जान; आरपीएफ कर रही तलाश

    By Abhishek SrivastavaEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 03:03 PM (IST)

    पीडीडीयू-पटना रेल खंड के दरौली रेलवे स्टेशन के पास अनाधिकृत रूप से रेल पटरी पार करते समय डाउन सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से बाइक टकरा गई। संयोग ठीक रहा कि युवक ने बाइक से कूदकर बचाई। इसके बाद युवक बाइक छोड़कर भाग गयाा। ट्रेन 10 मिनट खड़ी रही। दानापुर नियंत्रण कक्ष की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में लेकर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दरौली रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पार करते समय सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से बाइक टकरा गई।

    संवाद सूत्र,जमानियां (गाजीपुर)। पीडीडीयू-पटना रेल खंड के दरौली रेलवे स्टेशन के पास अनाधिकृत रूप से रेल पटरी पार करते समय डाउन सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से बाइक टकरा गई। संयोग ठीक रहा कि युवक ने बाइक से कूदकर बचाई। इसके बाद युवक बाइक छोड़कर भाग गयाा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन 10 मिनट खड़ी रही। दानापुर नियंत्रण कक्ष की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में लेकर युवक की तलाश शुरू कर दी है। दरौली गांव के दक्षिणी छोर के पास एक युवक शुक्रवार की शाम डाउन मेन रेल लाइन के बीच से बाइक लेकर अनाधिकृत रूप से रेल पटरी को पार कर रहा था। इस बीच डाउन लाइन में सिकंदराबाद -दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आ गई।

    युवक ट्रेन को देख युवक घबरा गया। जब तक वह बाइक को रेल पटरी पार निकालता तब तक ट्रेन के इंजन से टक्कर हो गई, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस बीच युवक बाइक से कूदा गया, जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना की सूचना दरौली स्टेशन मास्टर ने दानापुर कंट्रोल को दी। दिलदारनगर आरपीएफ ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर युवक का पता लगा रही है।

    ऑन डयूटी स्टेशन मास्टर त्रिलोकी ने बताया कि दरौली गांव के पास अज्ञात युवक ने डाउन रेल पटरी बाइक लेकर पार कर रहा था। इसी बीच सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन रन थ्रू पहुंच गई। इस कारण ट्रेन दस मिनट खड़ी रही। इससे परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।दिलदारनगर आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर युवक के बारे में जानकारी की जा रही है।