Ghazipur Accident: ट्रैक्टर-स्कॉर्पियो की टक्कर में युवक की मौत, तीन घायल
जफरपुर गांव के पास राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर के अचानक सड़क पर आ जाने से स्कार्पियो की टक्कर हो गई, जिससे स्कार्पियो में सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लगभग रात 12:30 बजे की है।
-1750847257721.webp)
संवाद सूत्र, दुल्लहपुर (गाजीपुर)। जफरपुर गांव के पास राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर के अचानक सड़क पर आ जाने से स्कार्पियो की टक्कर हो गई, जिससे स्कार्पियो में सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लगभग रात 12:30 बजे की है।
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना के विजयपार गांव निवासी विष्णु कुमार अपनी मां को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई की फ्लाइट पकड़वाने के बाद अपने फुफेरे भाई धीरज सरोज, युवराज तथा अंकेश के साथ गाजीपुर होकर मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना के लिए लौट रहे थे। रात 12:30 बजे के करीब जब उनका वाहन राजमार्ग 67 पर जफरपुर गांव के पास पहुंचा तो उसी समय मिट्टी लेकर आ रहा ट्रैक्टर राजमार्ग पर चढ़ गया और चालक ने ट्रैक्टर दाहिनी तरफ मोड़ दिया, जिससे पीछे से आ रही स्कार्पियो की भिड़ंत ट्रैक्टर से हो गई। रात अधिक होने के चलते मौके पर कोई नहीं पहुंचा। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। स्कार्पियो में सवार घायल अंजेश ने घटना की सूचना 112 पुलिस को दी।
मौके पर 112 पुलिस ने पहुंचकर 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने विष्णु कुमार (21) को मृत घोषित कर दिया। विष्णु के सिर तथा सीने में चोट लगी थी। वहीं, धीरज सरोज तथा युवराज के हाथ-पैर में फैक्चर हुआ था, दोनों को रेफर कर दिया। वहीं अंकेश को मामूली चोट आई थी।
घटना की जानकारी मिलने पहुंचे स्वजन धीरज व युवराज को इलाज के लिए मऊ ले गए। स्वजन ने बताया कि विष्णु कुमार के पिता मुंबई में रहते हैं। विष्णु अपनी मां को छोड़ने अपने रिश्तेदारों के साथ बनारस एयरपोर्ट गया हुआ था। विष्णु कानपुर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी करते थे। मृतक दो भाइयों एवं दो बहनों में तीसरे नंबर पर थे। अभी किसी की शादी नहीं हुई है। मृतक के बड़े भाई अरविंद ने घटना की तहरीर दी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पहुंची मां तुरंत घर के लिए चल पड़ी। पुलिस ट्रैक्टर व स्कार्पियो को थाने ले आई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।