गाजीपुर में बिजली के खंभे पर बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में घायल युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन
गाजीपुर जिले के नोनहरा थाने पर बिजली के खंभे लगाने के विरोध में धरना दे रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने गंभीर रूप से लाठीचार्ज किया जिसमें सीताराम उपाध्याय नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। आरोप है कि पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जिससे कई लोग घायल हो गए।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। गांव गठिया में बिना पड़ोसी किसान के खेत में बिजली के खंभे लगाने के विरोध में धरना दे रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज में घायल सीताराम उपाध्याय निवासी रुकन्दीपुर की मौत हो गई।
मध्यरात के बाद हुए घटनाक्रम में पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ाकर पिटाई की जिसमें करीब आठ से दस लोगों को चोटें आईं है। वहीं सुबह सतीश उपाध्याय की मौत के बाद घर के पास लोगों की भीड़ जुटी और लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर आक्रोश जताया।
यह भी पढ़ें : LIVE PM Modi And Mauritius Pm In Kashi : पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे काशी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री संग ताज होटल में की मुलाकात
पिछले 20- 25 दिनों से गठिया गांव में तार खींचने को लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल गांव निवासी एक किसान अपने खेत में ट्यूबवेल लगा रहे हैं। आरोप है कि पड़ोसी किसान अरविंद राय, संतोष राय के खेत में खंभे लगा दिए। पड़ोसी किसान ने नोनहरा थाने की पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने दोनों पक्षों व जेई को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने कार्य रुकवा दिया।
यह भी पढ़ें : बीएचयू की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, रह चुकी हैं नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश
बावजूद इसके किसाान माने नहीं। कभी दिन तो कभी रात में तार खींचने पर उतारू रहे। मंगलवार को रात में तार खींचना शुरू किया तो पीड़ित किसानों संग पूर्व प्रधान विकास राय ने नोनहरा थाने पहुंचकर फिर से तार खींचने की सूचना दी। इसके बाद दो सिपाही मौके पर पहुंचे और मना कर लौट गए। फिर भी तार खींंचने का कार्य बंद नहीं हुआ। इसको लेकर ग्रामीणों और पुलिस में कहासुनी शुरू हुई। विरोध में कई गांवों के ग्रामीण धरने पर बैठ गए।
सूचना मिलते ही भाजपा नेता व पूर्व छात्रनेता राजेश राय बागी भी पहुंचे। जैसे ही बिजली कटी पुलिस ने धरना रत 50 से अधिक लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की। करीब आठ से दस लोगों को चोटें आयीं है। इस घटना में घायल सीताराम उपाध्याय की गुरुवार भोर में मौत हो गई। पूर्व प्रधान विकास राय ने बताया कि सीताराम उपाध्याय को गंभीर चोट पूरे शरीर में लगी थी। वह भाजपा से जुड़े हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।