Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन शक्ति के तहत यूपी के इस जिले में 11 अक्टूबर तक फ्री में बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 05:46 PM (IST)

    गाजीपुर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ड्राइविंग माई ड्रीम कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। 3 से 11 अक्टूबर तक मुफ्त ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। प्रशिक्षण की जानकारी टोल फ्री नंबर 149 पर उपलब्ध है। युवा कल्याण विभाग ने भी महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

    Hero Image
    11 अक्टूबर तक महिलाओं को फ्री ड्राइविंग लाइसेंस। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत परिवहन विभाग से “ड्राइविंग माई ड्रीम” कार्यक्रम का शुभारंभ ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बिलइचिया में किया गया। इसमें परिवहन विभाग के पीटीओ लव कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उन्हें यातायात नियमों की बेहतर जानकारी देकर सशक्त बनाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत तीन से 11 अक्टूबर फ्री ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा। इसके लिए उन्हें अपना पंजीकरण कराना होगा।

    पहले दिन 24 महिलाओं का पंजीकरण कराया गया और लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। पीटीओ ने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित विवरण विभाग के टोल फ्री नंबर 149 और चैटबाट नंबर 8005441222 पर प्राप्त किया जा सकता है।

    महिलाओं के लिए हेवी व्हीकल ड्राइविंग प्रशिक्षण पूर्णतया फ्री रखा गया है, जबकि लाइट मोटर व्हीकल (एलएमवी) प्रशिक्षण पर 25 प्रतिशत छूट की सुविधा 11 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी।

    यह प्रयास महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के साथ उन्हें सुरक्षित यातायात का हिस्सा बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इसमें संभागीय निरीक्षक आलोक यादव, तेज सिंह मोटर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक अरविंद सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी आदि मौजूद रहे।

    जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों पर करें फोन

    गाजीपुर में मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार को देवकली के पंचायत भवन गोला, जमानियां के ग्राम पंचायत शाहपुर, रेवतीपुर, कासिमाबाद के जेड ए मेमोरियल जूहा स्कूल मुबाकरपुर, सादात के ग्राम पंचायत चिलबिलियां, मुहम्मदाबाद के शहबाजकुली, बिरनो, वयेपुर देवकली में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    बताया कि छात्राओं एवं महिलाओं को अपने अधिकार को समझने और हर चुनौतियों से निपटने को तैयार रहना होगा।

    हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1090 महिला पावर लाइन, 1930 साइबर हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और 1098 चाइल्ड लाइन की जानकारी दी गयी।

    यह भी पढ़ें- UP Transport News: आधार का सत्यापन न होने से डीएल व हस्तांतरण में फर्जीवाड़ा