अफीम फैक्ट्री से सबसे अधिक पाउडर की डिमांड करता है फ्रांस
जागरण संवाददाता गाजीपुर राजकीय क्षारोद कारखाना से सबसे अधिक पाउडर की डिमांड फ्रांस
जागरण संवाददाता, गाजीपुर : राजकीय क्षारोद कारखाना से सबसे अधिक पाउडर की डिमांड फ्रांस करता है। वर्ष में करीब आठ टन की मांग होती है। उनका यह आर्डर एक साथ न होकर कई चरणों में होता है। इसके अलावा मार्फीन, कोडिन सल्फेट, कोडिन फास्फेट, डायोनीन, कोटारनीन क्लोराइड, नेस्कोफीन, पापावरीन सहित कुल 13 प्रोडक्ट का निर्यात अमेरिका, जर्मनी, थाइलैंड सहित कई देशों में होता है।
राजकीय क्षारोद कारखाना में बीते जून में 14, 600 कंटेनर कच्ची अफीम आई थी । इसके टेस्टिग के बाद इसे प्रोसेस में लाया जाता है। इसे बनने वाले पाउडर का इस्तेमाल दवाओं में किया जाता है। पहले अमेरिका पाउडर का सबसे बड़ा निर्यातक था लेकिन अब अमेरिका का निर्यात कम हो गया है। उसका स्थान अब फ्रांस ने ले लिया है।
-----------
कच्ची अफीम से बनने वाले पाउडर का सबसे बड़ा खरीदार फ्रांस है। वह इसका उपयोग कैंसर की दवाओं में करता है। - ओपी राय, प्रबंधक, राजकीय क्षारोद कारखाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।