Nepal Plane Crash: फेसबुक लाइव में कैद हो गया चारों दोस्तों के अंतिम पल, लैंडिंग से चंद मिनट पहले दुर्घटना
पोखरा हवाई अड्डे पर लैंड करने से करीब दस सेकेंड पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद जानकारी हुआ कि इस विमान में पांच भारतीय थे। पता देखने पर ज्ञात हुआ कि इसमें चार गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में पांच भारतीयों की भी मौत हुई है। इनमें गाजीपुर के चार दोस्त सोनू जायसवाल, अनिल कुमार राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा भी थे। विमान हादसे के समय सोनू फेसबुक लाइव कर रहे थे। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में सोनू अपने दोस्तों के साथ बेहद खुश दिख रहे हैं। एक मिनट 26 सेकेंड के वीडियो में वह विमान की खिड़की से बाहर का दृश्य कैमरे में कैद कर रहे हैं।
हादसे से क्षण भर पहले तक विमान के अंदर सब सामान्य दिखाई दे रहा है। वीडियो में 50 सेकेंड का समय पूरा होते ही अचानक विमान में आग लग जाती है। चीख-पुकार के बीच मोबाइल नीचे गिर जाता है। चार युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। हालांकि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।
हादसे के बाद आला अधिकारी भी गांव पहुंच गए। विमान में चढ़ने से पूर्व भी सोनू ने अपनी फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर की थी। कासिमाबाद के चकजैनब गांव के सोनू जायसवाल, धरवां निवासी अभिषेक कुशवाहा, चकदरिया के अनिल राजभर, अलावलपुर के विशाल शर्मा के बीच गहरी दोस्ती थी। घूमने फिरने के शौकीन सोनू काफी दिनों से नेपाल जाना चाहते थे। सभी बीते दस जनवरी को वाराणसी से नेपाल के लिए रवाना हुए। मंगलवार को उन्हें घर लौटना था। रविवार को वे काठमांडू से 72 सीटों वाले विमान में बैठकर नेपाल के ही पोखरा जा रहे थे।
पोखरा हवाई अड्डे पर लैंड करने से करीब दस सेकेंड पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद जानकारी हुआ कि इस विमान में पांच भारतीय थे। पता देखने पर ज्ञात हुआ कि इसमें चार गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। देर शाम तक उनके स्वजन को सूचना नहीं थी। इधर कासिमाबाद तहसीलदार व स्थानीय पुलिस चारों युवकों के घर पहुंची और आवश्यक जानकारी ली।
पहली हवाई यात्रा बनी अंतिम सफर
नए साल पर नेपाल घूमने निकले चार दोस्तों को अंदेशा नहीं था कि नेपाल में काठमांडू से पोखरा का हवाई सफर उनकी जिंदगी का अंतिम सफर साबित होगा। चार में से तीन युवकों ने पहली बार हवाई सफर किया था। सोनू जायसवाल को पहले भी घूमने फिरने का शौकीन था। सोनू का परिवार वाराणसी के सारनाथ में रहता है। नेपाल घूमने से पहले सोनू भी गांव आया था। सोनू को छोड़कर बाकी तीनों दोस्त सामान्य परिवार से होने के कारण नेपाल घूमने के दौरान पहली बार हवाई यात्रा कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।