Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैदपुर तहसील के चार लेखपाल निलंबित

    कार्रवाई से फरियादी तो राहत की सांस ले रहे हैं लेकिन लेखपालों परेशान हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 11 Jun 2022 08:57 PM (IST)
    Hero Image
    सैदपुर तहसील के चार लेखपाल निलंबित

    सैदपुर तहसील के चार लेखपाल निलंबित

    जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : तहसील के चार लेखपालों को 15 दिन के भीतर विभिन्न मामलों में निलंबित किए जाने व वरासत कार्य में लापरवाही बरतने पर सात के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी होने से लेखपालों में खलबली मच गई है। डीएम एमपी सिंह व एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता के स्तर से लगातार हो रही कार्रवाई से फरियादी तो राहत की सांस ले रहे हैं लेकिन लेखपालों परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सेनानी आश्रित प्रमाणपत्र व ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने पर रामपुर मांझा के लेखपाल रमेश कुमार को दो दिन पहले एसडीएम ने निलंबित कर दिया था। महिचा क्षेत्र के लेखपाल विजय यादव पर मलिकशाहपुर गांव के एक जमीनी विवाद में रिश्वत मांगने का आरोप लगा था जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर निलंबित कर दिया था। इसी तरह आदेश की अवमानना के मामले में लेखपाल सुनील यादव व जमीनी मामले में लेखपाल विपिन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा आनलाइन वरासत के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर एसडीएम द्वारा सात लेखपालों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप पारदर्शिता पूर्वक कार्य होना है। कार्य में लापरवाही व रिश्वत खोरी की शिकायत पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।