पूर्व पुलिस महानिदेशक के घर चोरी
प्रतिदिन शाम को घर को बंद कर वह अपने कपूरपुर स्थित घर चला जाता है।

पूर्व पुलिस महानिदेशक के घर चोरी
जासं, गाजीपुर : शहर के नियाजी मोहल्ला स्थित पूर्व महानिदेशक हरिमोहन श्रीवास्तव के पैतृक मकान में घुसकर चोरों ने तांबे, पीतल व स्टील के बर्तन के साथ ही 95 सौ रुपये गायब कर दिया। इसकी जानकारी आवास की देखरेख कर रहे कपूरपुर निवासी परवेज खां को शुक्रवार की सुबह तब हुई, जब घर पहुंचा। परवेज खां काफी दिनों से आवास की देखभाल करता है। प्रतिदिन शाम को घर को बंद कर वह अपने कपूरपुर स्थित घर चला जाता है। कोतवाली में तहरीर देकर उसने कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल विमलेश मौर्या ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।