UP Police की लेडी कॉन्स्टेबल ने ओपी राजभर के कार्यकर्ता को जड़े कई थप्पड़, कहा- सारी नेतागिरी... VIDEO वायरल
गाजीपुर में एक महिला सिपाही ने सुभासपा कार्यकर्ता को धक्का देने के आरोप में थप्पड़ मार दिया। कार्यकर्ता एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने गए थे। घटना का व ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक महिला सिपाही ने गलत धक्का देने पर सुभासपा के एक कार्यकर्ता को सरेआम कई थप्पड़ जड़ दिए। किसी तरह कार्यकर्ता ने भागकर जान बचाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
दरअसल, एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा महाराजा सुहलदेव के ऊपर टिप्पणी से सुभासपा कार्यकर्ता नाराज हैं। दोपहर में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी को पत्रक देने के बाद एसपी के कार्यालय पहुंचे। एसपी की गैरमौजूदगी में सीओ को पत्रक देने का इंतजार हो रहा था कि अचानक एक महिला सिपाही धक्का देने का आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ने लगी। यह देख लोग सकते में आ गए। हालांकि, सिपाहियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
सिपाही के चंगुल से छूटने के बाद सुभासपा कार्यकर्ता वहां से चला गया। महिला सिपाही बार-बार चिल्ला रही थी, कि तूने कैसे धक्का दिया। इस घटना के बाद पूरे दिन कचहरी में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ऑफिस के बरामदे में पहुंचने की जल्दीबाजी के दौरान कार्यकर्ता का संतुलन बिगड़ गया और वह सिपाही के ऊपर गिर पड़ा।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर महिला सिपाही व एक अन्य व्यक्ति खड़े थे। दोनों के बीच से होकर कार्यकर्ता गुजरा तो सिपाही को थोड़ा धक्का लग गया। गलतफहमी में ऐसा हो गया है।- सुरेंद्र राजभर, जिलाध्यक्ष सुभासपा।
यह भी पढ़ें- सात माह में पकड़े गए थे बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ, गृह मंत्रालय की निगरानी में किया गया नष्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।