Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में जमीन के बंटवारे को लेकर खूनी खेल! डेरे पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:23 PM (IST)

    Ghazipur News | UP Murder News | गाजीपुर के तुरना गांव में 65 वर्षीय किसान केदार प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उनके डेरे पर हुई। परिजनों ने रिश्तेदार गुड्डू प्रजापति पर शक जताया है जिसके साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

    Hero Image
    घर से पांच सौ मीटर दूर डेरे पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के तुरना गांव में घर से करीब पांच सौ मीटर दूर डेरे पर सो रहे 65 वर्षीय किसान केदार प्रजापति की बदमाशों ने सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी।

    सुबह जानकारी हाेने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर सीओ भुड़कुड़ा चोब सिंह, थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की। किसान को कनपटी व गर्दन के पास दो गोली मारी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में केदार के पुत्र अभिमन्यु ने सिरगिथा निवासी रिश्तेदार गुड्डू प्रजापति पर शक जताते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    तुरना गांव निवासी केदार खेतीबारी करने के साथ ही मिट्टी का बर्तन बनाने का काम करते थे। रोज की भांति रात करीब आठ बजे घर खाना खाने के बाद घर से करीब पांच सौ मीटर दूर डेरे पर सोने चले गए। इसी बीच रात के पहर बदमाश पहुंचे और कनपटी व गर्दन में गोली मारकर फरार हो गए।

    सुबह ग्रामीण शौच आदि के लिए डेरे की ओर गए तो चारपाई पर खून से लथपथ केदार को देखकर शोर-शराबा करने लगे। कुछ ही देर बाद लोगों की भीड़ जाम हो गई। स्वजन ने पुलिस को बताया कि करीब 20 दिन पूर्व केदार अपने मामा के घर सिरगिथा पंचायत में गए थे।

    उस दौरान जमीन बंटवारे को लेकर मामा के पुत्र गुड्डू प्रजापति से केदार का विवाद हो गया था। इस पर वह गुड्डू ने केदार को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिया था। साथ ही देख लेने की धमकी दी थी। घरवालों को शक है कि वही इस घटना को अंजाम दिया है। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    केदार के हत्या के मामले में पुत्र अभिमन्यु की तहरीर पर सिरगिथा निवासी गुड्डू प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही घटना की तह तक पहुंच जाएगी और आरोपित पुलिस के गिरफ्त में होगा।

    - ज्ञानेंद्र प्रसाद, एएसपी सिटी।