Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur News: हाइड्रा से कुचलकर किसान की मौत के बाद बवाल, रास्ता जाम व पुलिस से हाथापाई

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    गाजीपुर में सोमवार शाम को भुतहियाताड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास हाइड्रा से कुचलकर 50 वर्षीय किसान सुंदर बिंद की दुखद मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। एसडीएम और सीओ ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। पुलिस द्वारा शव उठाने के प्रयास के दौरान झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया।

    Hero Image
    Ghazipur News: हाइड्रा से कुचलकर किसान की मौत के बाद बवाल।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। नगर के भुतहियाताड़ रेलवे क्रासिंग के समीप सोमवार की शाम करीब पांच बजे हाइड्रा से कुचलकर बिरहीमाबाद सोहिलापुर गांव निवासी 50 वर्षीय किसान सुंदर बिंद की मौत हो गई। जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव रखकर जाम कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जानकारी होने पर एसडीएम मनोज पाठक, सीओ शेखर सेंगर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किए लेकिन वे नहीं माने। करीब साढ़े छह बजे पुलिस जबरिया शव उठाने लगी तो ग्रामीण भिड़ गए और जमकर हंगामा किए। 

    इस दौरान महिलाएं, युवकों व पुलिस ने जमकर हाथापाई हुई। किसी तरह भीड़ को काबू में करने के बाद पुलिस शव के साथ ही दो युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली गई।