Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर व जौनपुर के बीच हुई रोमांचक कुश्ती

    महाशिवरात्रि पर बाबा चौमुखनाथ धाम धुवार्जुन परिसर।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    गाजीपुर व जौनपुर के बीच हुई रोमांचक कुश्ती

    जागरण संवाददाता, देवकली (गाजीपुर): महाशिवरात्रि पर बाबा चौमुखनाथ धाम धुवार्जुन परिसर में दो दिवसीय मेला के अंतिम दिन बुधवार की शाम कुश्ती प्रतियोगिता हुई। इसमें दूर-दराज से आए पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। धुर्वाजुन के पहलवान धीरज राय व जौनपुर के सुनील के बीच रोमांचक कुश्ती हुई, यह जोड़ी बराबरी पर छूटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरवां के अब्दुल ने मौधिया के राजू, हंसराजपुर के अनिल ने टड़वा के आलोक, सतमेसरा के राजबहादुर ने सिखड़ी के शिवप्रकाश, जौनपुर के भरत ने शेखपुर के नीतिन, नरायनपुर के भरत ने करमपुर के आशुतोष को पटखनी दी। वहीं करमपुर के शुभम व धरमपुर के अभिषेक, सिखड़ी के गोलू व भुजाड़ी के विशालख, छपरा के किसन व गौरा के संजय, सिखड़ी के शिवप्रकाश व सतमेसरा के राजबहादुर, धरवां के सूरज व भुजाड़ी के छोटू, करमपुर के रामा व धरवां के बृजेश के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। आयोजक समिति के अध्यक्ष बेचन राय ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्रलाल यादव ने किया। उद्घोषक सुधीर पांडेय रहे। रेफरी रूप नारायन पहलवान रहे। बाबा चौमुखनाथ धाम समिति धुवार्जुन के अध्यक्ष बेचन राय व पंकज राय ने आभार व्यक्त किया।