सस्ते गल्ले की दुकान पर मिलेगी हर सरकारी सुविधा
इसके लिए तहसीलवार सभी कोटेदारों को प्रशिक्षित भी कर दिया गया है।

सस्ते गल्ले की दुकान पर मिलेगी हर सरकारी सुविधा
जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिले के सभी सरकारी सस्ते-गल्ले की दुकान पर सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। यहां आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि सहित नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार की नई नीतियों के तहत प्रत्येक गांव में चलने वाले सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान अब कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के रूप में दिखाई देगा। एक ही जगह से सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल सकेगा। इसके लिए तहसीलवार सभी कोटेदारों को प्रशिक्षित भी कर दिया गया है।
सीएससी जिला प्रबंधक शिवानंद उपाध्याय ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1609 कोटेदारों की संख्या है। सरकार की इस नई पहल से न सिर्फ ग्रामीणों को आसानी से सभी सुविधाएं मिल सकेंगी, बल्कि कोटेदारों के आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। तहसीलवार सभी कोटेदारों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह मिलेगी सुविधा
नए राशन कार्ड के लिए आवेदन, राशन कार्ड के डाटाबेस में अपडेशन, आधार सीडिंग के लिए आवेदन, राशन कार्ड डुप्लीकेट प्रिंटिंग, लाभार्थी के राशन कार्ड का स्टेटस चेक, शिकायत पंजीकरण की सुविधा, बिजली बिल जामा, ई-स्टांप, आयुष्मान भारत कार्ड, श्रम कार्ड, बैंकिंग, पेन कार्ड, पासपोर्ट सर्विस आदि की सुविधा मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।