Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने हमीद सेतु पर वसूली करते दलाल को रंगे हाथ पकड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 Dec 2020 10:18 PM (IST)

    जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर चट्टी पर डीसीएम से वसूली करते हुए दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया।

    Hero Image
    डीएम ने हमीद सेतु पर वसूली करते दलाल को रंगे हाथ पकड़ा

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर चट्टी पर डीसीएम से वसूली करते हुए दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। डीएम ने उक्त दलाल को नगर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया जहां पूछताछ की जा रही है। डीएम ने उसके मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। मोबाइल पर आने वाले प्रत्येक काल को ट्रेस किया जा रहा है, ताकि रैकेट का खुलासा हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी गुरुवार को क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर वापस आ रहे थे। कालूपुर चट्टी पर पहुंचे तो एक दलाल डीसीएम वालों से पैसा वसूल कर रहा था। इस पर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकवाई। डीएम की गाड़ी को देखते ही वह तेजी से झाड़-झंखाड़ की ओर भागने लगा। जिलाधिकारी के ललकारने पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा। उसने अपना नाम बृजेश निवासी मेदनीपुर थाना सुहवल बताया। फाइलों के रख-रखाव व गंदगी देख डीएम नाराज

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को विकास भवन के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में साफ-सफाई, फाइलों के रख-रखाव कमी व गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई तथा निर्देश दिया कि तत्काल इसकी साफ-सफाई किया जाए। विकास भवन परिसर व कार्यालय के आस-पास किसी भी बिचौलिया, दलाल पाए जाने पर संबंधित विभाग

    स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के कक्षों में टूटी कुर्सी पाए जाने, आलमारियों में रखे फाइलों का रख-रखाव व गंदगी पाए जाने पर तत्काल उसे मरम्मत कराने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा विभाग में लाइट की व्यवस्था सही नहीं होने एवं आवश्यकतानुसार कंप्यूटर सिस्टम कम पाए जाने पर सिस्टम क्रय करते हुए संबंधित पटल पर उपलब्ध कराने को कहा। समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कार्यालय में लंबित फाइलों को निर्धारित समयावधि के अंदर ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।