बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी का दर्शन कर निहाल हुए भक्त
बाबा ने गुरु गाथा पुस्तक का विमोचन किया।
बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी का दर्शन कर निहाल हुए भक्त
जागरण संवाददाता, दिलदारनगर (गाजीपुर) : गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मंगलवार को गिरनार आश्रम में बाबा कीनाराम स्थल क्रीं कुंड वाराणसी व गिरनार आश्रम के पीठाधीस्वर तथा अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष अघोराचार्य अवधूत बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बाबा ने गुरु गाथा पुस्तक का विमोचन किया। गुरु के दर्शन के लिए नगर सहित दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। दर्शन के बाद हर हर महादेव से आश्रम परिसर गूंज उठा।
आश्रम पर पहुंचे बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी सबसे पहले आश्रम के संस्थापक अवधूत सिंह शावक राम बाबा की समाधि स्थल व मंदिर पर जाकर पूजन-अर्चन किए। समाधि स्थल से लगायत मंदिर तक भक्तों की भीड़ लगी रही। पूरे दिन भक्तों के आश्रम पर पहुंचने का क्रम लगा रहा। पूजन-अर्चन का कार्य आश्रम के आचार्यचंद्र भूषण शुक्ला ने कराया। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव अरविंद सिंह, साधु ओम राम, बालेश्वर, कमला सिंह, उदय सिंह आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।