गाजीपुर के इस गांव में 20 दिन से अंधेरा, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, पावर हाउस पर जमकर किया हंगामा
गाजीपुर के बहरामपुर गांव में 20 दिन से बिजली न आने पर ग्रामीणों ने पावर हाउस पर प्रदर्शन किया। पहले दुल्लहपुर से कनेक्शन था जो अब मरदह पावर हाउस से कर दिया गया है जिससे समस्या हो रही है। गांव के पास लगे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ने पर दूसरे गांव के लोग विरोध कर रहे हैं। अवर अभियंता ने नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। बहरामपुर गांव के रावपट्टी मौजे में 20 दिन से बिजली नहीं मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट गया। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पावर हाउस पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
ग्रामीण उपभोक्ता सर्वजीत ने बताया कि पहले गांव की लाइट दुल्लहपुर पावर हाउस से चलती थी लेकिन बीच में पावर हाउस का कनेक्शन हटाकर मरदह (भोजापुर) पावर हाउस से कर दिया गया। तब से ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बगल में ही लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ने पर उस गांव के लोग मना करने के साथ विवाद पर आमादा हैं जिससे विवाद की स्थिति बनी हुई है।
अवर अभियंता रवि कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है इसलिए दूसरे गांव के उपभोक्ता उसेसे जोड़ने पर विवाद करने को आमादा है। राव पट्टी के लोगों के लिए नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। एस्टीमेट बनाकर भेजा जा रहा है।
तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए उसी 25 केवी ट्रांसफार्मर से तार जोड़ने की व्यवस्था किया जा रहा है। लालू राम आकाश कुमार राजेंद्र राम शंकर राम फुलिया देवी चिंतामणि रामलाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।