Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति में सादगी व शुचिता के पर्याय रहे दादा : दुर्गा प्रसाद यादव

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Dec 2021 06:40 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व गाजीपुर में समाजवाद के पुरोधा पूर्व एमएलसी स्व. रामकरन सिंह यादव उर्फ दादा की नौंवी पुण्यतिथि गुरुवार को ईशोपुर स्थित श्री रामकरन पीजी कालेज में मनाई गई।

    Hero Image
    राजनीति में सादगी व शुचिता के पर्याय रहे दादा : दुर्गा प्रसाद यादव

    जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व गाजीपुर में समाजवाद के पुरोधा पूर्व एमएलसी स्व. रामकरन सिंह यादव उर्फ दादा की नौंवी पुण्यतिथि गुरुवार को ईशोपुर स्थित श्री रामकरन पीजी कालेज में मनाई गई। कालेज के बगल में स्थित स्व. दादा की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि पूर्व परिवहन मंत्री व वर्तमान विधायक दुर्गा प्रसाद यादव सिंह समेत विशिष्ट अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। खास यह रहा कि गैर दल के नेताओं ने भी पहुंचकर दादा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री ने कहा कि राजनीति में सादगी व शुचिता के पर्याय रहे रामकरन दादा समाज के निचले तबके के लिए सदैव सर्वसुलभ रहते थे। वर्तमान दौर के नेताओं में सच्चाई व सादगी का अभाव है। राजनीतिक सिद्धांत पर स्वार्थ हावी हो गया है। जिले में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए आपसी मतभदे भूलकर एक होने की आवश्यकता है। विधानसभा चुनाव करीब है, जिले की सातों सीटों पर जीत हासिल करना दादा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि दादा मेरे राजनीतिक गुरु थे। मुख्य अतिथि का दादा के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व एमएलसी डा. विजय सिंह यादव, मझले पुत्र अजय यादव, छोटे पुत्र डा. जय सिंह यादव एवं पौत्र राहुल यादव समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर एवं बुके देकर उनका स्वागत किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, संचालन छोटेलाल यादव व आभार पूर्व एमएलसी डा विजय सिंह यादव ने प्रकट किया। पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, विधायक डा. वीरेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, पूर्व विधायक भोनूराम सोनकर, रमाशंकर सिंह, खेदन सिंह यादव, कमलेश यादव, विवेक यादव, सत्येंद्र यादव उर्फ सत्या आदि थे।

    comedy show banner
    comedy show banner