Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने दी सौगात, पूर्वांचल और गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर क‍िया ये बड़ा एलान

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 06:20 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को दो बड़ी सौगात देने के साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे को गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की बात कही। कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का काफी दिनों से काम चल रहा है, जो जल्द ही मुर्त रूप लेगा। वहीं, शहर से सटे अंधऊ-चौकिया बाईपास को स्वीकृत करने के साथ ही शहर के कलेक्ट्रेट घाट से चितनाथ घाट नया कॉरिडोर बनवाने के लिए डीपीआर भी मंगवाया है। कहा कि कारिडोर को भी शीघ्र बनाने का काम किया जाएगा। वह अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के पश्चात मीडिया कर्मियों से वार्ता कर रहे थे।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को दो बड़ी सौगात देने के साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे को गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की बात कही। कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का काफी दिनों से काम चल रहा है, जो जल्द ही मुर्त रूप लेगा। वहीं, शहर से सटे अंधऊ-चौकिया बाईपास को स्वीकृत करने के साथ ही शहर के कलेक्ट्रेट घाट से चितनाथ घाट नया कॉरिडोर बनवाने के लिए डीपीआर भी मंगवाया है। कहा कि कारिडोर को भी शीघ्र बनाने का काम किया जाएगा। वह अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के पश्चात मीडिया कर्मियों से वार्ता कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने कहा कि देश की भौगोलिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ यह जनपद अत्यंत महत्वपूर्ण है। रामायण काल से और उससे भी प्राचीन जनपद का इतिहास है। बीच के कालखंड में इस जनपद को अपनी पहचान के संकट से गुजरना पड़ा था। आज मुझे प्रसन्नता है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हो या फिर महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज, आज इस जनपद की पहचान बन गए हैं। अभी हमने यहां पर मेडिकल कॉलेज में ही नर्सिंग कॉलेज जो निर्माणाधीन हैं, उसका निरीक्षण भी किया है और यहां पर विकास कार्यों की समीक्षा ली है।

    जिसमें लगभग 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जो वर्तमान में पूर्ण की जा चुकी है या कुछ निर्माणाधीन है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत भी यहां युद्ध स्तर पर कार्य चल रहे हैं। उनकी क्वॉलिटी को मेंटेन करते हुए हर घर तक शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हो इसके बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगों ने उत्तर प्रदेश की पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को पूर्ण किया है, जिसमें 60244 पुलिस भर्ती में उत्तर प्रदेश के युवाओं को देश के सबसे बड़े पुलिस बल के रूप कार्य करने का उन्हें अवसर दिया है। इसमें 1534 अभ्यर्थी अकेले गाजीपुर के हैं। इसके लिए गाजीपुरवासियों का उन्होंने अभिनंदन किया और उनके परिवारों को बधाई दिया।