Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकला प्रदर्शनी में चंदा कुमारी प्रथम स्थान पर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 04 Dec 2021 07:21 PM (IST)

    राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चित्र कला परिषद।

    Hero Image
    चित्रकला प्रदर्शनी में चंदा कुमारी प्रथम स्थान पर

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चित्र कला परिषद के द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सविता भारद्वाज ने किया। इस प्रदर्शनी में कुल 50 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपनी कृतियों को प्रदर्शित किया। चित्रकला प्रदर्शनी- प्रतियोगिता में शामिल चित्रों का डा. नेहा कुमारी एवं डा. शिखा सिंह द्वारा मूल्यांकन किया गया। इसमें चंदा कुमारी ने प्रथम स्थान, कुमारी अंजली वर्मा व अंकिता यादव ने द्वितीय स्थान तथा खुशबू सिंह एवं सत्य कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कुमारी नूर सबा एवं विशाखा चौहान ने निर्णायक मंडल की ओर से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता प्रदर्शनी का आयोजन चित्र कला परिषद प्रभारी डा. उमाशंकर प्रसाद के निर्देशन में किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों एवं छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रदर्शित चित्रों की सराहना की। प्राचार्य प्रोफेसर डा. सविता भारद्वाज ने विजेता सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता प्रदर्शनी के अवलोकन में डा. शंभू शरण प्रसाद, डा. बीएन पांडेय, डा. विकास सिंह, डा. संतन कुमार राम, मीडिया प्रभारी डा. शिव कुमार, डा. अमित यादव, डा. अनिता कुमारी, डा1 गजनफर अली आदि प्राध्यापक गण एवं कला प्रेमी छात्राएं शामिल रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें