Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान ! ये है हादसों का अंधा मोड़

    यूपी को बिहार से जोड़ने वाले ताड़ीघाट - बारा मार्ग ।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 21 Jul 2021 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    सावधान ! ये है हादसों का अंधा मोड़

    जागरण संवाददाता, भदौरा (गाजीपुर) : यूपी को बिहार से जोड़ने वाले ताड़ीघाट - बारा मार्ग जिम्मेदारों की लापरवाही से जानलेवा बन गया है। देवकली गांव के सामने यूनियन बैंक के पास सड़क के मोड़ पर बेतहाशा झाड़ियों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी झाड़ियों की सफाई नहीं कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताड़ीघाट - बारा आरसीसी मार्ग 228 करोड़ रुपये की लागत से बना है। मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक अंधा मोड़ है, जो पेड़ पौधों के साथ झाड़ियों से पटे हुए हैं। इससे आए दिन लोगों को मार्ग दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके विभाग की उदासीनता से झाड़ियों की सफाई नहीं हो पा रही है। यह तब है जबकि इनकी सफाई के लिए विभाग की ओर से गैंग मैनों की नियुक्ति की जाती है। उनका प्रतिदिन यही कार्य होता है कि सड़क पर कहीं बरसात का पानी लग रहा हो उसे देखें। अंधे मोड़ या सड़क किनारे उग आए झाड़-झंखाड़ को काटकर साफ करें। इसके लिए उन्हें विभाग द्वारा वेतन भी दिया जाता है। देवकली गांव के सामने यूनियन बैंक के पास स्थित अंधा मोड़ पर वर्ष में दर्जनों बार लोगों को मार्ग दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। इसमें कितनों की जान भी जा चुकी है। 28 फरवरी को इसी जगह दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के रहने वाले एक युवक 25 वर्षीय अजय राम की ट्रक के धक्के से मौत हो गई थी। इसके बाद भी विभाग ने इस अंधे मोड़ की झाड़ियों को साफ नहीं कराया। मोड़ पर झाड़ियों के कारण दोनों ओर से आने - जाने वाले वाहन चालकों को आमने - सामने दूर तक कुछ दिखाई नहीं देता, जिससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं।