Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:48 PM (IST)
गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अयोध्या से गया जा रही कार डिवाइडर से टकराकर पलटी जिसमें पांच यात्री घायल हो गए जिनमें से तीन गंभीर हैं और चालक का पैर टूट गया। बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यातायात सामान्य किया। अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना टायर फटने के कारण हुई।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की सुबह अयोध्या से बिहार के गया जा रही एक कार का अगला दायां टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में सवार पांच यात्रियों में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, हादसे में कार चालक का पैर टूट गया। घायलों में आंध्र प्रदेश के पलनाडू जिले के चिलफरी पैटा मुडकीपरी निवासी चालक आबीप, गौतम चौधरी, साइ, शेक सुब्बानी और श्रीनिवासराव शामिल हैं। यह दुर्घटना एक्सप्रेसवे के 310 किमी के समीप बुढ़नपुर गांव के सामने हुई।
बचाव टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही ओरिएंटल कंपनी की बचाव टीम मौके पर पहुंच गई। बचावकर्मियों ने हाइड्रा मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को मुख्य मार्ग से हटाकर यातायात को सामान्य किया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कालेज के अस्पताल पहुंचाया गया।
यूपीडा बचाव टीम के अधिकारी एसओ गजानंद सिंह, एएसओ धीरेंद्र कुमार शुक्ल और ओरिएंटल कंपनी के एचआर सतेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना कार के टायर के फटने के कारण हुई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर आवागमन प्रभावित रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।