Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेटफार्म विस्तारीकरण में नहीं आ रही तेजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Dec 2017 07:07 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय स्टेशन के पूर्वी छोर पर चल रहा प्लेटफार्म वि

    प्लेटफार्म विस्तारीकरण में नहीं आ रही तेजी

    जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय स्टेशन के पूर्वी छोर पर चल रहा प्लेटफार्म विस्तारीकरण का कार्य कच्छप गति से हो रहा है। इसके चलते कार्य पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस गति से कार्य प्रारंभ किया गया था उसी तरह चलता तो शायद अब तक प्लेटफार्म बनकर तैयार हो गया होता। रेल राज्य मंत्री के प्राथमिकता में शामिल प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य के प्रति महकमा उदासीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म एक और दो के विस्तारीकरण की मांग नगरवासियों सहित रेल यात्रियों द्वारा लंबे समय से की जा रहा थी। रेल राज्य मंत्री बनने के बाद नगर में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे मनोज सिन्हा ने नगरवासियों से जमानियां स्टेशन का विकास देश के प्रमुख स्टेशनों की तरह कराने का वादा किया था। इसमें प्लेटफार्म विस्तारीकरण सहित स्टेशन का सुंदरीकरण और अन्य कार्य होना था। बीते वर्ष 2016 के 13 मार्च को उन्होंने प्लेटफार्म विस्तारीकरण सहित सर्कुले¨टग एरिया सुंदरीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। पहले तो पश्चिमी छोर पर प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने का निर्णय हुआ था लेकिन तकनीकी परेशानी के कारण अधिकारियों ने तत्कालीन डीआरएम आरके झा के निर्देश पर पूर्वी छोर पर लंबाई बढ़ाने का कार्य शुरू किया । निर्माण के शुरुआती दौर काफी तेज गति से कार्य हुआ परंतु बाद में इसमें शिथिलता आती गई। बीते 4 सितंबर को तत्कालीन डीआरएम आरके झा ने स्टेशन निरीक्षण के दौरान कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया था। 17 अक्टूबर को मंडल के नवागत डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने भी प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण कर तय समय मे कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी कार्य में तेजी नहीं आई। कार्य कच्छप गति से चल रहा है। प्लेटफार्म दो के ऊपरी सतह पर ब्रिक सो¨लग का कार्य हो गया है लेकिन एक पर अभी शुरू हुआ है। ऐसे में यात्रियों को उतरने चढ़ने में भी परेशानी हो रही है।बाजार रेलवे फाटक को भी बंद कर प्लेटफार्म के अंतिम छोर से सड़क बनाकर मंदिर के पास फाटक बनाना है। अभी केवल प्लेटफार्म के अंतिम छोर से नये रेल फाटक को जाने के लिए सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है।

    बालू नहीं मिलने से कार्य हो रहा धीमा

    बालू नहीं मिलने के कारण कार्य धीरे-धीरे चल रहा है। प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य को मार्च माह तक पूरा करना है। तय समय तक कार्य पूरा करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है।

    - अख्तर अली, मंडल अभियंता तृतीय, दानापुर मंडल के इंजीनिय¨रग विभाग।