बैंक का लिक फेल, लेनदेन ठप
जागरण संवाददाता गहमर (गाजीपर) स्थानीय गांव स्थित यूनियन बैंक की मुख्य शाखा का पिछले दो दिनों

जागरण संवाददाता गहमर (गाजीपर): स्थानीय गांव स्थित यूनियन बैंक की मुख्य शाखा का पिछले दो दिनों से लिक फेल होने से पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है। दो दिनों से उपभोक्ता बैंक में पहुंचकर पैसा निकासी का वाउचर जमा करने के बाद लिक नहीं आने के कारण लौट जा रहे हैं। उपभोक्ता राम इकबाल यादव, अभिनाश सिंह, मुकेश कुमार, नीलम देवी, कमला सिंह, संजय सिंह आदि ने बताया कि निकासी नहीं होने से परेशानी हो रही है। व्यापारियों को अधिक दिक्कत हो रही है। शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि बैंक कर्मचारियों को भी लिक फेल होने के चलते उपभोक्ताओं से कम परेशानी नहीं हो रही है। दो दिनों से उपभोक्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।