गाजीपुर में स्व. राजेश मिश्रा के भाई पर जानलेवा हमला, एक बदमाश गिरफ्तार
गाजीपुर के बभनपुरा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते स्व. राजेश मिश्रा के भाई अमितेश मिश्रा पर गोली चलाई। अमितेश बाल-बाल बचे और भागते समय एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और एसपी को बुलाने की मांग की। पत्रकार राजेश मिश्रा की पहले हत्या हो चुकी है, यह हमला उसी रंजिश का हिस्सा माना जा रहा है।

पुरानी रंजिश में स्व. राजेश मिश्रा के भाई अमितेश मिश्रा के ऊपर फायर झोंक दिया।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। करंडा के बभनपुरा गांव में शनिवार की सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुरानी रंजिश में स्व. राजेश मिश्रा के भाई अमितेश मिश्रा के ऊपर फायर झोंक दिया। हालांकि वह बाल- बाल बच गए।
भागते समय एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोच लिया और सड़क पर जाम लगा दिया। एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। पत्रकार स्व. राजेश मिश्रा की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। इसी रंजिश में उनके छोटे भाई के ऊपर हमला हुआ है।
करंडा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी उर्फ ब्राह्मणपुरा गांव में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी। गांव निवासी अमितेश मिश्रा, जो पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड के गवाह हैं, पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हमला किया।
घटना सुबह पौने आठ बजे की है, जब अमितेश मिश्रा अपने घर से करीब 50 मीटर दूर योगेश दुबे के दरवाजे पर तीन लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाश बाइक से पहुंचे, जिनमें से दो उतरकर सीधे अमितेश पर फायरिंग करने लगे।
गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की तत्परता से एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दो फरार हो गए।
घटना के समय अमितेश के सरकारी गनर घर पर स्नान कर रहे थे, जिससे वे मौके पर मौजूद नहीं थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश से पूछताछ शुरू की। फरार अपराधियों की तलाश में करंडा पुलिस व स्वाट टीम संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।