Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के ठहराव को आर-पार की लड़ाई का एलान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jul 2021 05:45 PM (IST)

    स्थानीय स्टेशन पर ट्रेन की ठहराव के मांगों को लेकर ।

    Hero Image
    ट्रेन के ठहराव को आर-पार की लड़ाई का एलान

    जागरण संवाददाता, गहमर (गाजीपुर) : स्थानीय स्टेशन पर ट्रेन की ठहराव के मांगों को लेकर भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर व क्षेत्रीय ग्रामीणों का रेलवे के खिलाफ आंदोलन और जोर पकड़ता जा रहा है। शनिवार को पूर्व सैनिकों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध जताया। इस दौरान रेलवे के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सैनिकों ने चेताया कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आगामी 26 जुलाई को रेल रोको आंदोलन के तहत बक्सर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग के स्थानीय स्टेशन पर चक्का जाम होगा। इसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। दानापुर रेलमंडल के गहमर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया में पिछले सात दिनों से चल रहे अनिश्चित कालीन धरना में विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने अब आरपार की लड़ाई का मूड बना लिया है। पूर्व सैनिक सेवा समिति के अध्यक्ष सुबेदार मेजर मारकंडेय सिंह ने कहा कि धरना, प्रदर्शन, कैंडल मार्च, आम सभा आदि के माध्यम से सैनिकों की मांगों से अवगत कराया जा रहा है। हमारी मांगों पर विचार नहीं हो रहा है। रेल सेवा समिति के अध्यक्ष हृदय नारायण सिंह ने रेल अधिकारियों से मांग की कि जिन ट्रेनों का ठहराव पूर्व में स्थानीय स्टेशन पर होता था उनको पुन: बहाल किया जाय। इसमें हम कोई नई मांग नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर सैनिकों व विभिन्न संगठनों एवं ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने करहिया, गहमर, बकैनिया, हथौरी, पचौरी, मनिया, सायर, रायसेनपुर, भतौरा, बारा, शेरपुर गदाईपुर, खुदरा, पथरा आदि गांवों के ग्रामीणों से अपील की है कि आप लोग 26 जुलाई सोमवार को धरना स्थल पर पहुंचकर रेल रोको आंदोलन में अपनी सहभागिता करें। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह व महामंत्री दुर्गा चौरसिया, अमजद हुसैन, मुरली कुशवाहा, मनीष सिंह बिट्टू, कांग्रेस नेता वाल्मीकि सिंह, विमलेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, महेंद्र उपाध्याय, कुनाल आदि थे।

    comedy show banner
    comedy show banner