Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन की सुविधा नहीं होने से यात्रियों में रोष

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Nov 2018 05:59 PM (IST)

    गहमर रेलवे स्टेशन से इलाहाबाद व कानपुर के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं होने क्षेत्रीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को दोनों जगहों के लिए बिहार प्रांत के बक्सर व दिलदारनगर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है, जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है।

    Hero Image
    ट्रेन की सुविधा नहीं होने से यात्रियों में रोष

    जासं, गाजीपुर : गहमर रेलवे स्टेशन से इलाहाबाद व कानपुर के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं होने क्षेत्रीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को दोनों जगहों के लिए बिहार प्रांत के बक्सर व दिलदारनगर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है, जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर व इलाहाबाद से यहां के लोगों को जोड़ने के लिए दानापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर जनता व लालकिला एक्सप्रेस का संचालन किया जाता था। करीब दो वर्ष पूर्व इन दोनों ट्रेनों को रेलवे द्वारा बंद कर देने के चलते अब लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है। क्षेत्र के गौरी चौरसिया, सुधीर ¨सह, सुनील ¨सह, देव उपाध्याय, ¨सटू उपाध्याय, मुन्ना पांडेय, रवि ¨सह ने बताया कि कोलकाता- आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन जो फिलहाल कलकत्ता से पटना तक चलाई जा रही है उसका रूट विस्तार कर कम-से-कम पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक चलाया जाए। इसके संचालन से रोजना इलाहाबाद जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।