गाजीपुर में फोरलेन पर खड़े डंपर से भिड़ी परिवहन निगम की एसी बस, कई यात्री चोटिल
गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर एक बड़ा हादसा हुआ। बिरनो के डांडीकला गांव के पास परिवहन निगम की एसी बस खड़े डंपर से टकरा गई जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्रियों को चोटें आईं। एक यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि अन्य को दूसरे वाहन से गंतव्य स्थान भेजा गया।

जासं, मरदह (गाजीपुर)। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बिरनो के डांडीकला गांव के टोल प्लाजा के पास गोरखपुर से आ रही परिवहन निगम की वातानुकूलित बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर से भिड़ गई। इससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कई यात्रियों को चोटें आईं। हालांकि एक यात्री का ही इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। बाकी यात्री गंतव्य को दूसरे वाहन से चले गए।
शनिवार को भोर में वातानुकूलित बस गोरखपुर से वाराणसी जा रही थी। इस बस में 24 यात्री सवार थे। टोल के समीप ट्रेलर खड़ा था। चालक को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रेलर से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ट्रेलर सड़क से पटरी के नीचे खाई में चला गया।
बिरनो पुलिस ने घायल यात्री श्याम गिरी निवासी छिरिया थाना फेफना बलिया का बिरनो सीएचसी पर उपचार कराया । अन्य यात्रियों को उनके घर भिजवाया गया । डंपर चालक सेराज निवासी जफरखानी थाना जमालपुर जिला मीरजापुर ने बताया कि लघुशंका के लिए ज्यो ही गाड़ी खड़ी कर नीचे उतरा त्यों ही पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी । रोडवेज बस चालक शादाब अली निवासी देवकली थाना नंदगंज ने बताया कि अचानक नींद आने से टक्कर हुई है। दुर्घटना में बस पर सवार अन्य यात्री आंशिक रूप से चोटिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।