Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चट्टी-चौराहे गुलजार, दुकानदारों की चादी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 17 Mar 2012 07:19 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    सैदपुर (गाजीपुर) : परीक्षा केंद्रों के निकट के चट्टी-चौराहे इन दिनों गुलजार हैं। प्रवासी परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते दुकानदारों की चांदी कट रही है।

    उत्तरांचल, हरियाणा के अलावा बहराइच, मिर्जापुर, औराई, लखीमपुर खिरी, शाहजहांपुर, सहारनपुर, मेरठ, पीलीभीत के परीक्षार्थी यहां हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आये हैं। ये परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के निकट किराये के मकान, धर्मशाला आदि जगहों पर रुके हैं। परीक्षार्थी दैनिक उपयोग के सामान आसपास के चट्टी-चौराहों पर स्थित दुकानों से खरीद रहे हैं। दुकानदार भी नया चेहरा देखकर ऊंचे दाम पर सामान बेचकर अच्छी आमदनी कर रहे हैं। चावल, दाल, सब्जी के अलावा मिट्टी के तेल की बिक्री बढ़ी है। छोटे गैस सिलेण्डर में गैस भरवाने के लिए प्रवासी परीक्षार्थी नगर की दुकानों पर आ रहे हैं। होलीपुर, ककरहीं, सिधौना, खानपुर, बहेरी आदि बाजारों में प्रवासी परीक्षार्थियों की भीड़ दिख रही है। जखनियां : कस्बा समेत ग्रामीणांचलों में प्रवासी परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते दुकानदारों ने सामानों के दाम बढ़ दिये हैं। रामपुर बलभद्र, पदुमपर, हुरमुजपुर, हाल्ट, दुल्लहपुर, रेवरियां आदि जगहों पर इनकी भीड़ काफी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर