बद्धूपुर समिति पर 520 बोरी आई यूरिया, किसानों की उमड़ी भीड़
क्षेत्र के साधन सहकारी संघ बद्धूपुर पर मंगलवार को 520 बोरी यूरिया आने की सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।

जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर(गाजीपुर): क्षेत्र के साधन सहकारी संघ बद्धूपुर पर मंगलवार को 520 बोरी यूरिया आने की सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार की रात में 520 बोरी खाद आने की सूचना पर मंगलवार की सुबह से ही महिला व पुरुष सहकारी संघ समिति पर इकट्ठा हो गए। यूरिया की किल्लत झेल रहे किसानों को खाद नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को देखते हुए सभी वितरण केंद्रों पर यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है। संघ के कर्मचारी अरविद चौहान ने बताया कि इसके बाद दूसरी गाड़ी भी खाद की आने वाली है। बोरी वाली यूरिया छिड़काव में सुविधा की वजह से अधिक मांग है। जिसको देखते हुए बोरी की खाद मंगाई गई है। किसान बोतलबंद नैनो यूरिया लेने में कोई रुच नहीं दिखा रहे हैं। जबकि पर्याप्त मात्रा में बोतलबंद नैनो यूरिया पड़ी है। किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल की दूसरी सिचाई तक ही यूरिया छिड़काव की आवश्यकता पड़ती है। इसके बाद अब यूरिया की मांग रबी की फसल के लिए लगभग समाप्त हो जाएगी। कर्मचारी अरविद चौहान ने बताया कि नगद बिक्री केंद्र होने के चलते यूरिया खाद आने पर आसपास के किसान भी नगद खाद लेने के लिए उमड़ पड़ते हैं। उनका आधार कार्ड व खतौनी की फोटो कॉपी जमा कराकर नगद बेचा जा रहा है। यूरिया का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में है अब यूरिया की कमी नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।