Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदगंज थाना क्षेत्र में तीन विधानसभा क्षेत्र के 99 बूथ

    By Edited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 06:11 PM (IST)

    नंदगंज (गाजीपुर) : नंदगंज थाना क्षेत्र में तीन विधानसभा क्षेत्रों के 99 बूथ हैं। सदर, सैदपुर के अला

    नंदगंज (गाजीपुर) : नंदगंज थाना क्षेत्र में तीन विधानसभा क्षेत्रों के 99 बूथ हैं। सदर, सैदपुर के अलावा जखनियां विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ के सुरक्षा की जिम्मेदारी नंदगंज थाना की है। ऐसे में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का इस थाना पर विशेष ध्यान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र में सदर विधानसभा के 45 मतदान केंद्रों के 75 बूथ, सैदपुर विधानसभा के 15 व जखनियां विधानसभा का एक बूथ टड़ियांव है। इनमें सैदपुर के सात व सदर के 21 बूथ संवेदनशील भी हैं। ऐसे में स्थानीय पुलिस को और चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने बताया कि सभी बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं। कुछ बूथों पर शौचालय व पेयजल की किल्लत है। ऐसे बूथों पर अस्थायी तौर पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। जानकारी दी कि शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए 402 लोगों को धारा पाबंद किया जा चुका है। अन्य अराजक तत्वों की भी सूची तैयार की जा रही है। अब तक पंजीकृत 623 में 35 असलहें भी जमा कराए जा चुके हैं। बहुत से लोगों ने अपने असलहे जिला मुख्यालय स्थित शस्त्र की दुकान पर जमा किया है।