15 घंटा नगर व 24 घंटा शाहनिन्दा फीडर की बत्ती गुल
लगातार दो दिनों से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : लगातार दो दिनों से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा।
मुहम्मदाबाद : नगर स्थित नये उपकेंद्र पर कुंडेसर से आने वाली 33 हजार लाइन में खराबी के चलते मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दो बजे भोर तक आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। पूरे दिन लाइनमैन व अन्य कर्मी लगकर कुंडेसर से उपकेंद्र के बीच तार के इर्द गिर्द के पेड़ों की टहनियों को काट छांटकर दुरुस्त किए। अभी सब कुछ ठीक होता इसी बीच नगर उपकेंद्र के पास 33 हजार लाइन का केबिल बाक्स ब्लास्ट कर गया, जिसे रात करीब नौ बजे दुरुस्त किया गया। उसके बाद जब कुंडेसर उपकेंद्र से लाइन चालू किया गया तो वह होल्ड नहीं हो रहा था। खराबी ढूंढने पर पता चला कि कबीरपुर एक्सप्रेसवे के पास गड्ढा खोदने के दौरान ट्रैक्टर के ड्रील मशीन से 33 हजार की अंडर ग्राउंड केबिल क्षतिग्रस्त हो गई है। उसे मरम्मत कर रात करीब दो बजे विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई। आपूर्ति के करीब चार घंटे के बाद शाहनिन्दा फीडर का 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया जो बुधवार को दोपहर तक ठीक नहीं हो सका था। इस फीडर के बंद होने से नलकूप पूरी तरह बंद रहे। इससे लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा। दोपहर तक शाहनिन्दा फीडर की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। इस संबंध में अवर अभियंता शत्रुघ्न यादव ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते आपूर्ति की समस्या पैदा हुई है, इसे ठीक करा दिया गया है। लोकल फाल्ट को ठीक कराया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति को लेकर हलकान रहे ग्रामीण
गहमर : कामाख्या विद्युत उपकेंद्र से मनमानी बिजली कटौती की जा रही है। कभी जर्जर तार टूटने के नाम पर घंटों आपूर्ति बाधित रहती है तो कभी किसी उपकरण में आई खराबी के चलते। इस 33/11उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों
गांव मे बीते 24 घंटें मे महज चंद घंटे ही आपूर्ति हुई। इससे पठन-पाठन से लेकर कारोबार तक प्रभावित हुआ है। बिजली विभाग के इस लापरवाही से प्रभावित गांव के लोगों में काफी रोष है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की सुबह से लेकर रात 10 बजे तक आपूर्ति बाधित रही। रात में आपूर्ति बहाल हुई तो चंद घंटे बाद फिर गुल हो गई। उसके बाद बिजली जो गुल हुई तो बुधवार दोपहर बाद तक बहाल नहीं हुई। इस उपकेंद्र से गहमर, करहिया, खुदरा पथरा, शेरपुर गदाईपुर, मरकडा, हथौरी, बकैनिया, पिपरौली, देवकली, बसुका आदि समेत दर्जनों गांव जुड़े हैं। अवर अभियंता रामप्रवेश ने बताया कि बरसात होने के कारण पैनल में सीलन से फाल्ट आ गया है।
हवाओं से बिजली आपूर्ति बाधित
खानपुर : क्षेत्र के रामपुर सौना खानपुर विद्युत उपकेंद्र पर मंगलवार से बिजली सप्लाई बाधित है।
ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश को विद्युत विभाग ठेंगा दिखा रहा है। ढीले व जर्जर तारों के चलते होने वाली शार्ट सर्किट को रोकने के लिए विभाग दिन में विद्युत आपूर्ति बंद कर दे रहा है। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। मंगलवार की सुबह से बुधवार की दोपहर तक हल्की हवाओं का बहाना बनाकर बिजली सप्लाई रोक दी गई है। जेई नत्थू यादव ने बताया कि हवाओं के चलने से आसपास के पेड़ों की डालियां बिजली तारों को प्रभावित कर रहीं है। तेज हवा के चलने से अगलगी की घटना बढ़ जाती हैं। इसको रोकने के वैकल्पिक तौर पर हवा के रुख को देखकर आपूर्ति को बंद की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।