गाजियाबाद में गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने यूट्यूबर से की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गाजियाबाद में गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक यूट्यूबर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुल ...और पढ़ें
-1765799485869.webp)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गोरक्षा दल के कार्यकर्ता एक यूट्यूबर की पिटाई कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंटरनेट मीडिया के एक्स हेंडल पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में गोरक्षा दल के कार्यकर्ता एक यूट्यूबर की पिटाई कर रहे हैं और उससे माफी मंगवा रहे हैं। हालांकि जांच में यह वीडियो दिल्ली का बताया गया है लेकिन एक व्यक्ति ने गाजियाबाद पुलिस को यह वीडियो टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
रविवार को इंटरनेट मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ है। स्वयं को गोरक्षा दल के कार्यकर्ता बताने वाले कुछ युवक एक यूट्यूबर से मारपीट कर रहे हैं। इस यूट्यूबर के भी कुछ आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। इन वीडियो में वह युवतियों से दुष्कर्म की धमकी देते हुए हिंदू देवी-देवताओं के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहा है।
दूसरे वीडियो में गोरक्षा दल के कार्यकर्ता भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में मारपीट करते हुए गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने यूट्यूबर से माफी मंगवाई है। एक व्यक्ति ने इस वीडियो को डीसीपी ट्रांस हिंडन को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में यह वीडियो दिल्ली का होना पाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।