Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगेश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किया था मर्डर; हत्या के लिए दी थी एक लाख की सुपारी

    By ASHUTOSH GUPTAEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sat, 11 Oct 2025 03:05 PM (IST)

    योगेश हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। योगेश की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी के प्रेम संबंध के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस की जांच में यह मामला सामने आया।

    Hero Image

    पुलिस की गिरफ्त में आरोपित। फोटो सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद गांव निवासी योगेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने भाड़े के हत्यारों को एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्याकांड को अंजाम दिलाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाड़ियों में छुपाई थी लाश

    मामले में अभी हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपित फरार हैं। योगेश का शव चार दिन पहले पिलखुआ में सड़ी-गली हालत में मिला था। जांच में पता चला है कि पत्नी पूजा व उसके प्रेमी आशीष ने चंद्रपाल को एक लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। चंद्रपाल ने अपने साथी प्रवीण के साथ पेपर कटर से वारकर योगेश की हत्या की थी और शव को झाड़ियों में छुपा दिया था।

    क्यों किया पति योगेश का मर्डर?

    पूजा योगेश से तलाक चाहती थी, लेकिन योगेश तलाक नहीं दे रहा था। आशीष से पहले भी पूजा के एक अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध रह चुके हैं। कई माह तक पूजा आशीष के साथ पिलखुआ में एक किराये के मकान में लिव-इन में रही थी। बाद में वह अपने घर आ गई थी।

    थाने में दर्ज कराई थी पति की गुमशुदगी 

    आरोपित अब से दो बार पहले भी हत्या का प्रयास कर चुके थे, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली थी, लेकिन 24 सितंबर को आरोपितों ने योगेश को पिलखुआ बुलाया और यहां जंगल में ले जाकर हत्याकांड को अंजाम दिया।

    परिवार व पुलिस को भटकाने के लिए हत्या के बाद पूजा ने लिंकरोड थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में पत्नी पूजा व उसके प्रेमी आशीष को गिरफ्तार किया है। जबकि चंद्रपाल और प्रवीण अभी फरार हैं।