जनसुनवाई पोर्टल के लिए 25 तक चला फोटो और वीडियो ड्रामा
जन सुनवाई पोर्टल पर और नगर निगम के आला अफसरों को गुमराह करने के लिए सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों ने तमाम हदो को पार कर दिया। पोर्टल पर साफ-सफाई की शिकायत का जवाब देने के लिए मंगलवार को सफाई निरीक्षक पूरे अमले के साथ नंदग्राम ई-ब्लॉक पहुंचे और केवल 25 मिनट तक सफाई करते हुए फोटो खींचकर वापस लौट गए। सफाई के लिए साथ लेकर गए दो गाड़ियों को भी खाली लेकर लौट आए। यह कालोनी गंदगी के कारण नर्क बनी हुई है।
हसीन शाह, गाजियाबाद जन सुनवाई पोर्टल पर साफ-सफाई की शिकायत का जवाब देने के लिए लिए सफाई निरीक्षक पूरे अमले के साथ नंदग्राम ई-ब्लॉक पहुंचे और केवल 25 मिनट तक सफाई करते हुए फोटो खींचकर वापस लौट गए। सफाई के लिए साथ लेकर गए दो गाड़ियों को भी खाली लेकर लौट आए। गंदगी के कारण इस कॉलोनी का बुरा हाल है।
कॉलोनी निवासी सचिन तिवारी, योगेश, भोला वर्मा, हरिशंकर झा, गौरव सिंह आदि ने बताया कि काफी दिन पहले कॉलोनी को जीडीए ने नगर निगम को हैंडओवर किया था। पास की एक-दूसरी कॉलोनी में बड़ी संख्या में चल रही अवैध डेयरियों से गोबर लाकर पार्क में डाला जाता है। गोबर का पानी पार्क जमा होता है। बदबू से लोगों का बुरा हाल है। पानी में मच्छर पनप रहे हैं। लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में कॉलोनी निवासी राजीव जायसवाल ने नगर निगम व जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। निगम के आला अफसरों ने कॉलोनी में साफ-सफाई के निर्देश दिए थे। मंगलवार सुबह सवा दस बजे सफाई इंस्पेक्टर अपने साथ सफाईकर्मियों, तीन कूड़ा गाड़ियों व एक टैंकर को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंदगी की सफाई करते हुए फोटो खींचना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाई। फोटो और वीडियो बनाने में 25 मिनट निकल गए। इसके बाद वह खाली गाड़ी लेकर लौटने लगे। लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने आधी गाड़ी में कूड़ा व आधा टैंकर पानी भरकर साथ ले गए, जबकि दो गाड़ियों को खाली ले गए। लोगों ने बताया कि कर्मचारियों ने केवल जनसुनवाई जवाब देने और निगम के आला अफसरों को दिखाने के लिए सफाई करते हुए फोटो खींचे हैं, ताकि अफसरों को बताया जा सके कि उन्होंने साफ-सफाई में खूब पसीना बहाया है। कॉलोनी में अभी भी तमाम समस्याएं बरकरार हैं। यदि अधिकारियों का बेवकूफ बनाने के लिए केवल फोटो खींचे गए हैं और काम नहीं किया है तो मैं इसकी जांच कराऊंगी। मैं खुद कॉलोनी में जाकर निरीक्षण करूंगी। यदि वहां गंदगी व जलभराव मिलता है तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- आशा शर्मा, महापौर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।