Ghaziabad Crime: प्लॉट दिलाने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी, माता-पिता और भाई पर ही लगाया आरोप
साहिबाबाद में एक महिला (शशि) से प्लॉट दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसके माता-पिता और भाई ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर प्लॉट अपने नाम करा लिया। महिला ने प्लॉट खरीदने के लिए अपना घर बेच दिया था और 32 लाख रुपये दिए थे।
-1750587990810.webp)
गाजियाबाद में प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। खाेड़ा थाना क्षेत्र निवासी महिला से प्लॉट दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसके मां-बाप और भाई ने अन्य आरोपितों के साथ मिलकर प्लाट अपने नाम करा लिया। विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संगम पार्क मकनपुर निवासी शशि ने बताया कि उनके पति व्यवसायी हैं। साल 2018 में उनकी मां संतोष देवी, पिता सोहनलाल और भाई जितेंद्र ने उन्हें बताया कि कविनगर निवासी मनोज कुमार माहेश्वरी की मकनपुर में मुख्य मार्ग पर तीन रास्तों पर प्लाट हैं। इसका सौदा 44 लाख रुपये में करा देंगे। तीनों ने शशि को उनके संगम विहार वाला मकान बेचकर संपत्ति खरीदने की सलाह दी।
12 लाख रुपये उसके मां-बाप और भाई ने रख लिया
शशि ने पति धीरज कुमार से बातचीत की तो उन्होंने मकान बेचने से मना कर दिया और तीन प्लॉट में से एक प्लॉट नंबर- सात, खसरा संख्या-964 खरीदने के लिए कहा। शशि ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उन्होंने मनोज को 12 लाख रुपये देकर नोटराइज मुक्तारनामा अपने पति के हक में करा लिया, जिसे उसके मां-बाप और भाई ने रख लिया। बाद में दोनों संपत्ति को खरीदने का दबाव उन पर बनाया गया तो उन्होंने अपना संगम विहार वाला मकान 45 लाख रुपये में बेच दिया।
आरोपितों ने उनके नाम रजिस्ट्री होने का भरोसा दिलाया
आरोपितों ने बताया कि प्लॉट नंबर 1 और 8 के लिए 32 लाख रुपये देने होंगे। उन्होंने दो लाख रुपये नकद और 30 लाख का चेक दे दिया। आरोपितों ने उनके नाम रजिस्ट्री होने का भरोसा दिलाया। मां-बाप और भाई की बातों में आकर उन्हें विश्वास हो गया। बाद में उन्होंने प्लाट पर चारदीवारी करा निर्माण करा लिया, 27 मार्च 2022 को दिल्ली निवासी आसाराम अपने साथियों के साथ आया और संपत्ति को अपनी बताकर तोड़फोड़ करने लगा।
पूछताछ में पता चला कि मां-बाप और भाई ने आसाराम के साथ मिलकर प्लाट अपने नाम करा रखे हैं। उन्होंने खोड़ा थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।