Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डासना के पास प्रस्तावित होगा वेयरहाउस एवं लॉजिस्टिक पार्क

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2020 09:36 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गाजियाबाद मास्टरप्लान-2031 में वेयरहाउस एवं लॉजिस्टक पार्क डासना के आसप

    डासना के पास प्रस्तावित होगा वेयरहाउस एवं लॉजिस्टिक पार्क

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

    मास्टरप्लान-2031 में वेयरहाउस एवं लॉजिस्टक पार्क डासना के आसपास प्रस्तावित किया जा सकता है। न्यूनतम 50 एकड़ भूमि इसके लिए चाहिए। मास्टरप्लान में इसकी जगह चिह्नित होने से वहां का भू-उपयोग निर्धारित हो जाएगा। जिससे उस जमीन पर केवल इसी पार्क को विकसित किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीडीए इस बारे में मास्टरप्लान बना रही एजेंसी के साथ मंथन कर रहा है। जीडीए अधिकारियों की मानें तो डासना के रास्ते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे जा रहा है। पास ही में रेलवे स्टेशन भी है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे भी करीब है। प्रस्तावित नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड भी डासना तक बनेगी। यह वेयरहाउस एवं लॉजिस्टिक पार्क बसाने के लिए उपयुक्त है। इस योजना को वहीं विकसित किया जा सकता है, जहां से ट्रांसपोर्टेशन सुगम हो। जीडीए अधिकारियों की मानें तो डासना में हापुड़ रोड के किनारे काफी जमीन खाली है। इस पार्क में वेयरहाउस के भूखंड होंगे। इसके अलावा कंटेनर यार्ड भी बनेगा। माल वाहक वाहनों की पार्किंग की जगह होगी। इसमें काम करने वाले लोगों के रहने समेत अन्य सुविधाएं होंगी। किस मॉडल पर इसे विकसित किया जाएगा। यह बाद में तय होगा, लेकिन पीपीपी मॉडल को तवज्जो दी जाएगी।

    -------

    डासना के आसपास हापुड़ रोड किनारे वेयरहाउस एवं लॉजिस्टिक्स पार्क को मास्टरप्लान में नियोजित किया जाएगा। यह भविष्य की जरूरत है।

    - आशीष शिवपुरी, सीएटीपी, जीडीए

    comedy show banner
    comedy show banner