साहिबाबाद मंडी में सोमवार को साप्ताहिक अवकाश
नवीन फल एवं सब्जी मंडी में अब प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक अवकाश ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: नवीन फल एवं सब्जी मंडी में अब प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। सोमवार को मंडी में सब्जी और फल की बिक्री और खरीदारी नहीं हो सकेगी। मंडी समिति के सचिव की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव पर जिला अधिकारी ने मुहर लगा दी और आदेश जारी कर दिया है। आढ़तियों का कहना है कि एक दिन का अवकाश होने के बाद सब्जी और फल की बिक्री पर असर नहीं पड़ेगा, लोग एक दिन पहले ही खरीदारी कर लेंगे। मंडी में साप्ताहिक अवकाश का फैसला सभी के हित में हैं।
मंडी समिति के सचिव विश्वेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार का दिन मंडी की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए निर्धारित किया गया है। जिससे की मंडी में साफ-सफाई हो सके और संक्रमण से भी लोगों को बचाया जा सके। हालांकि न केवल लॉकडाउन बल्कि इसके बाद भी यह व्यवस्था लागू रहेगी। लंबे समय से इस संबंध में योजना बनाई जा रही थी, लेकिन अब मंडी में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश रखना अति आवश्यक हो गया था। इस वजह से करीब एक सप्ताह पहले प्रस्ताव बनाकर जिला अधिकारी के पास भेजा गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर आदेश जारी कर दिए हैं। फैसले से आढ़ती भी खुश: नवीन फल एवं सब्जी मंडी व्यापारी समिति साहिबाबाद-गाजियाबाद के अध्यक्ष ज्ञान चंद यादव ने बताया कि मंडी समिति में एक दिन का अवकाश स्वागत योग्य कदम है। मंडी समिति के कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश मिल जाएगा। इसके साथ ही मंडी में सफाई भी हो जाएगी। देश की लगभग सभी मंडियों में एक दिन का अवकाश रहता है लेकिन साहिबाबाद मंडी मे अब तक कोई साप्ताहिक अवकाश नहीं होता था, जिस वजह से यहां पर साफ-सफाई ठीक से नहीं हो पाती थी। नवीन फल एवं सब्जी मंडी में प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
- विश्वेंद्र कुमार, सचिव, मंडी समिति

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।