UPPCL: जेई पर लगा कनेक्शन के बदले लोगों से अभद्रता और रुपये ऐंठने का आरोप, अब डीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
हापुड़ में विद्युत उपभोक्ताओं ने एक जूनियर इंजीनियर (जेई) के खिलाफ जिलाधिकारी (डीएम) से शिकायत की, जिसमें उस पर झूठी कार्रवाई करने, उत्पीड़न करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया। उपभोक्ताओं ने जेई द्वारा कनेक्शन के नाम पर पैसे लेने और एक महिला के घर में जबरन घुसने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और जेई की बर्खास्तगी के लिए शासन को लिखने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, हापुड़। विद्युत उपभोक्ताओं ने मंगलवार को जेई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने डीएम को जेई के कारनामें बताए और साक्ष्य सौंपे। उपभोक्ताओं ने बताया कि सिंभावली बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता लोगों पर झूठी कार्रवाई करता है।
बेवजह का उत्पीड़न करने के साथ ही रिश्वत मांगता है। ग्रामीणों ने डीएम से जांच कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस पर डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच आरंभ करा दी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने उपभोक्ताओं के बयान दर्ज कर लिए। वह इसकी रिपोर्ट बनाकर डीएम को सौंपेंगे।
उपभोक्ता सतपाल सिंह ने आरोप लगाकर बताया कि नलकूप कनेक्शन का सर्वे कराने के नाम पर उससे 40 हजार रुपये धोखे से ले लिए। यह रुपये पीड़ित ने अपने चाचा से लेकर दिए थे।
गांव गंदूनगला के शुभम सांगवान ने आरोप लगाया कि लगभग तीन माह पहले गांव बक्सर में अंसारियों वाली गली में एक खंभा लगाने के नाम पर 18 हजार रुपये लिए गए।
महिला ने जबरन घर में घुसकर अभद्रता का भी लगाया आरोप
हरोड़ा मोड़ के रहने वाले नदीम ने आरोप लगाया कि आवेदन के बाद सर्वे करने के नाम पर 20 हजार रुपये लेकर कनेक्शन दिया गया। जबकि, लाइनमैन ने दो हजार रुपये रिपोर्ट लगाने के लिए।
गांव रतुपुरा की महिला ने बताया कि 27 मई की सुबह करीब चार बजे जेई, लाइनमैन और अन्य उसके घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गए। पूछने पर हाथ पकड़कर अभद्रता की। यहां तक कि कपड़े तक फाड़ दिए। इस पर अभियंता ने शिकायत करने पर झूठा बिजली चोरी का मुकदमा लिखने की धमकी दी।
इसके अलावा अन्य किसानों ने भी आरोप लगाते हुए शिकायत की है। डीएम ने मामलों में जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस मामले में जेई की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उसकी बर्खास्तगी के लिए शासन को लिखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।