Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से शाम प्रमुख मार्गों से लेकर हाईवे तक रहा जाम

    रक्षाबंधन को लेकर शहर में बृहस्पतिवार को सुबह से लेकर शाम

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 11 Aug 2022 07:48 PM (IST)
    Hero Image
    सुबह से शाम प्रमुख मार्गों से लेकर हाईवे तक रहा जाम

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: रक्षाबंधन को लेकर शहर में बृहस्पतिवार को सुबह से लेकर शाम तक भाई-बहनों को जाम का झाम झेलना पड़ा। मेरठ रोड, जीटी रोड, एनएच-9 व दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। शहर में सिर्फ हापुड़ रोड पर ही यातायात सामान्य दिखा। बाकी अंदरूनी सड़कों पर भी बाजारों में उमड़ी भीड़ के कारण वाहन चालकों को 10 मिनट की दूरी तय करने में एक घंटे तक का समय लगा। ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार देर रात 11:45 बजे 11 व 12 अगस्त के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया था, लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिला। इन स्थानों पर हुई सबसे ज्यादा समस्या

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ तिराहा पर वाहन चालकों को सबसे ज्यादा जूझना पड़ा, क्योंकि यहां दो दिशाओं से आने वाले वाहन मर्ज होते हैं। एनएच-9 पर छिजारसी से विजयनगर बाइपास व चिपियाना आरओबी तक वाहनों की कतार देखने को मिली। इस बीच एनएच-9 के सर्विस लेन पर सबसे ज्यादा समस्या हुई। एनएच-9 के फ्लाईओवरों व डीएमई पर वाहन गुजरते रहे। छिजारसी पर चार्टेड बसों के कारण जाम लगा, जो हाईवे पर ही रोककर सवारियों को बैठाती दिखीं। लालकुआं, शहीद स्थल न्यू बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन, हापुड़ तिराहा, घंटाघर, चौधरी मोड़, पुराना बस अड्डा, मालीवाड़ा चौक, तुराबनगर मार्केट, दौलतपुरा आरओबी से गुजरने वाले वाहन जाम में फंसे। काम रुकवाकर खुलवाईं दो लेन

    एनएच-9 और डीएमई पर निर्माणाधीन 16 लेन के आरओबी के चार लेन का काम रुकवाकर बुधवार रात ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली-डासना मार्ग पर दो लेन खुलवा दीं। इन्हें चार लेन पर जारी कार्य के लिए बंद किया हुआ था। यहां पर आम दिनों में सात लेन से आने वाले वाहन करीब तीन लेन से ही गुजरते हैं। रक्षाबंधन पर दो लेन और खुलने पर कुछ राहत तो मिली, लेकिन यहां वाहनों की कतार आम दिनों से भी लंबी देखने को मिली। इसी कारण ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर दिल्ली से हापुड़ जाने वाले वाहन चालकों को एलिवेटेड रोड से हापुड़ चुंगी होकर जाने की हिदायत दी। हापुड़ से बुलंदशहर जाने वालों को ईपीई से भेजा

    लोहामंडी और बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री का समय बढ़ाकर रात नौ बजे से देर रात 11 बजे कर दिया। हापुड़ से बुलंदशहर जाने वाले वाहन चालकों से भी लालकुआं के बजाय ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) से होकर जाने को कहा। भारी वाहनों को अनिवार्य रूप से ईपीई से भेजा गया। साथ ही डीएमई पर आटो, बाइक व स्कूटी से जाने वालों को भी 20 हजार रुपये के चालान और वाहन सीज की चेतावनी दी गई। ट्रेनों में भी रही भीड़

    रक्षाबंधन का असर ट्रेनों पर भी खूब देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार को भी स्टेशन व ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखने को मिली। एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों में मारामारी रही। महिला व पुरुष अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के दरवाजे, आपातकालीन खिड़की व छत के साथ डिब्बों के बीच वाली जगह पर यात्रा करते दिखे।