शहादत की इबारत बयां करेगी 'इफ्तिखार'
धनंजय वर्मा साहिबाबाद अंडर कवर होकर सालों तक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो कमा ...और पढ़ें

धनंजय वर्मा, साहिबाबाद: अंडर कवर होकर सालों तक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो कमांडर को मार गिरने वाले अशोक चक्र विजेता शहीद मेजर मोहित शर्मा की वीरता और शौर्यगाथा जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। वर्ष 2009 के कुपवाड़ा आतंकी हमले में चार आतंकियों को मार गिराने के बाद मोहित शर्मा को कई गोलियां लगीं। फिर भी उन्हें अपनी नहीं राष्ट्र की चिता थी। उन्होंने साथियों से कहा कि एक भी आतंकी बचकर जाने न पाए। हालांकि हमले में वह शहीद हो गए थे। मरणोपरांत उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। ऐसे वीर की बायोपिक फिल्म देखकर दर्शकों के रग-रग में देशभक्ति की भावना बहने लगेगी। इससे उनका परिवार खुश है।
अंडर कवर मोहित के दूसरे नाम पर फिल्म 'इफ्तिखार': गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर दो में शहीद मेजर मोहित शर्मा का परिवार रहता है। उनके बड़े भाई मधुर शर्मा ने बताया कि उनका परिवार इस बात से खुश है कि मोहित शर्मा की वीरता को दुनिया देखेगी। मधुर ने बताया कि फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा एप्लाज एंटरनेटमेंट और दृश्यम फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ मिलकर मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर बायोपिक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'इफ्तिखार' रखा गया है। दरअसल, मेजर मोहित शर्मा ने अंडर कवर होकर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के गुट में कई साल तक रहे। हिजबुल मुजाहिदीन के गुट में उन्हें इफ्तिखार भट्ट के नाम से जाना जाता था। अंडर कवर रहकर उन्होंने हिजबुल मुजाहिदीन के दो कमांडर अबू सबजार और अबू तोरारा को मार गिराया था। 21 मार्च 2009 को कुपवाड़ा में आतंकी हमले में मुठभेड़ के दौरान उन्होंने चार आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान उनके शरीर में कई गोली लगी फिर भी उन्होंने अपने जान की परवाह नहीं की। उनके लिए राष्ट्र सबसे पहले था। उन्होंने अपने साथियों से कहा कि एक भी आतंकी बच के न जाने पाए, इन सब को मारो।
इंडियाज मोस्ट फीयरलेस-2 से प्रेरित है फिल्म:
मधुर के मुताबिक लेखक शिव अरुर और राहुल सिंह ने तीन साल पहले संपर्क कर मेजर मोहित शर्मा की वीरता को सुना। इसके बाद दोनों लेखकों ने इंडियाज मोस्ट फीयरलेस-2 में मेजर मोहित शर्मा की शौर्यगाथा पर एक किताब लिखी। इस किताब से फिल्म इफ्तिखार प्रेरित है। फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने कुछ दिन पूर्व मधुर से फोन पर संपर्क कर मेजर मोहित पर फिल्म बनाने की जानकारी दी थी। 15 अगस्त 2022 को फिल्म रिलीज होने की उम्मीद है। मधुर ने बताया कि शनिवार और रविवार को इंडियन आइडल पर मेजर मोहित शर्मा की शौर्यगाथा दिखाई जा रही है। मेरे बेटे मेजर मोहित शर्मा पर फिल्म बनाई जा रही है। मोहित की वीरता की कहानी लोगों को दिखाई जाएगी। इस बात की खुशी है। पूरी उम्मीद है कि फिल्म देखकर लोग देशभक्ति के प्रति प्रेरित होंगे।
-सुशीला शर्मा, शहीद मेजर मोहित शर्मा की मां

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।