फुटपाथ पर बाइक खड़ी करके सिगरेट पीने से रोका तो सिपाही को पीटा
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में छिजारसी के पास कनावनी रोड के फुटपाथ पर ब

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में छिजारसी के पास कनावनी रोड के फुटपाथ पर बाइक खड़ी करके सिगरेट पीने से मना करने पर युवक ने यातायात पुलिस के सिपाही की पिटाई कर दी। उसकी वर्दी फाड़कर जान से मारने की धमकी दी। उसके सहकर्मियों ने राहगीरों की मदद से उसकी जान बचाई और आरोपित को दबोच कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।
यातायात पुलिस के सिपाही बब्लू कुमार ने बताया बुधवार को उनकी छिजारसी के पास कनावनी रोड पर ड्यूटी थी। रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री बसों में सवार होने के लिए वहां एकत्रित थे। रात करीब आठ बजे बाइक सवार एक युवक मौके पर पहुंचा। उसने अपनी बाइक फुटपाथ पर चढ़ाकर खड़ी कर दी। उस पर बैठकर सिगरेट पीने लगा। इससे पैदल चलने वाले राहगीरों को दिक्कत होने लगी। उन्हें सड़क पर चलना पड़ा। उन्होंने राहगीरों की समस्या को देखते हुए उस युवक को बाइक हटाने को कहा। इस पर युवक ने उन्हें गाली देनी शुरू कर दी। उन्होंने विरोध किया तो उनकी पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने शोर मचाया तो सहकर्मी और राहगीर आए। इस बीच उसने उनकी वर्दी फाड़ दी। किसी नुकीली चीज से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने सहकर्मियों व राहगीरों की मदद से उसे दबोच लिया। उसकी पहचान बहरामपुर, विजय नगर के शाहनवाज के रूप में हुई। उन्होंने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि यातायात सिपाही का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। साक्ष्य के रूप में उसकी फटी वर्दी सील की गई है। मामले में साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।