Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तीन मार्च से शुरू होगी आरटीई के तहत आवेदन की प्रक्रिया'

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Feb 2022 09:26 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गाजियाबाद निश्शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दाखिले के लिए दो मा

    Hero Image
    'तीन मार्च से शुरू होगी आरटीई के तहत आवेदन की प्रक्रिया'

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : निश्शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दाखिले के लिए दो मार्च से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में निश्शुल्क दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। विभाग द्वारा सत्यापन व ई-लाटरी के बाद बच्चों को दाखिले के लिए चयनित कर निजी विद्यालयों में सीट आवंटित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आफलाइन लाटरी की प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त की जा चुकी है। दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन ही करना होगा। नगर क्षेत्र में रहने वाले अभिभावक अपने वार्ड में स्थित विद्यालयों और देहात क्षेत्र के अभिभावक अपनी ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। शासनादेश और आवेदन पत्र का प्रारूप www.ह्मह्लद्ग25.ह्वश्चह्यस्त्रष्.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है। अभिभावक दाखिले के लिए स्वयं आवेदन कर सकते हैं या साइबर कैफे पर आनलाइन आवेदन करा सकते हैं। आवेदन के लिए योग्यता

    दुर्बल आय वर्ग, एससी, एसटी, ओबीसी, कैंसर, एचआइवी पीड़ित अभिभावकों के बच्चों के अलावा विकलांग, निराश्रित और ट्रांसजेंडर बच्चों को आरटीई के तहत दाखिला लिया जा सकेगा। दुर्बल आय वर्ग में आरटीई के तहत दाखिला आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इसके अलावा विकलांग, वृद्धाश्रम में रहने वाले और विधवा पेंशन पाने वाले अभिभावकों के बच्चे भी आवेदन के पात्र होंगे। तीन साल से सात साल तक के बच्चे का आरटीई के तहत दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है। कक्षा एक से पूर्व प्राइमरी कक्षाओं में ही आरटीई के तहत दाखिला लिया जा सकेगा। आरटीई दाखिला प्रक्रिया तिथि

    चरण आनलाइन आवेदन की तिथि लाटरी निकालने की तिथि

    प्रथम चरण दो मार्च से 22 मार्च तक 30 मार्च 2022

    द्वितीय चरण दो अप्रेल से 23 अप्रेल तक 28 अप्रेल 2022

    तृतीय चरण दो मई से 10 जून तक 15 जून 2022 आरटीई के तहत दाखिले के लिए पहले चरण में दो मार्च से 22 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। 26 से 28 मार्च तक विभागीय अधिकारियों द्वारा आवेदन सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 30 मार्च को ई-लाटरी के माध्यम से बच्चों को विद्यालयों में सीट आवंटित की जाएगी।

    - बृज भूषण चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी