मीटर में हुए शार्ट सर्किट से लगी थी टेंट गोदाम में आग
कल्पना नगर में टेंट गोदाम में आग बिजली के मीटर में हुए शार्ट सर्किट के कारण लगी थी।

मीटर में हुए शार्ट सर्किट से लगी थी टेंट गोदाम में आग
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र के शिब्बनपुरा कल्पना नगर में टेंट गोदाम में बिजली के मीटर में हुए शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। गोदाम में बिजली का मीटर पूरी तरह से जला हुआ मिला है। मीटर में हुए शार्ट सर्किट से आग पूरे गोदाम में फैली और भीषण रूप ले लिया। इस आग के धुएं से ही प्रथम तल पर रह रहे पति-पत्नी व चार माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। मंगलवार को तीनों के शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। घटना के दूसरे दिन भी परिवार में मातम छाया रहा। रिश्तेदार व जानकारों का घर पर आना-जाना लगा रहा और लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते रहे।
बता दें कि शिब्बनपुरा के कल्पना नगर में सुनील दत्त का कार्तिक टेंट हाउस के नाम से टेंट कारोबार है। सामने गली में उन्होंने एक इमारत के भूतल पर टेंट का गोदाम बनाया हुआ है। इसके प्रथम तल पर बने एक कमरे में उनके साले पंकज, पंकज की पत्नी कविता व बेटी कृतिका, दूसरे कमरे में तीन किरायेदार और द्वितीय तल के कमरे में सात किरायेदार रहते थे। रविवार रात टेंट गोदाम में आग लग गई। धुआं फैला और पंकज परिवार समेत इसकी चपेट में आ गए। जबकि अन्य 10 लोगों ने दूसरी छत पर कूदकर जान बचाई। घटना में पंकज, कविता व कृतिका की मौत हो गई थी। दमकल की चार गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सुबह होने पर तीनों के शव कमरे में पड़े हुए मिले थे। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।