डंपर में घुसी कार, विधायक के बेटे की हालत गंभीर
जागरण संवाददाता, लोनी (गाजियाबाद): विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तेज रफ्तार कार सोमवार दोपहर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लोनी (गाजियाबाद): विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तेज रफ्तार कार सोमवार दोपहर चिरौड़ी रोड पर खंड़े डंपर में जा घुसी। कार में विधायक का बेटा नागेश और नाबालिग भतीजा सवार थे। दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें वैशाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर गनौली गांव में पत्नी और दो बेटों के साथ रहते हैं। उनका बड़ा बेटा नागेश(18) दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बागपत में बाहरवीं कक्षा का छात्र है। सोमवार दोपहर वह चचेरे भाई अमन (16) के साथ स्विफ्ट कार में बंथला की ओर जा रहा था। कार चिरौड़ी गांव में पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर आगे चल रहे तांगे से जा टकराई। तांगा पलट गया तो तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के बोनट समेत अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़े और दोनों को कार से बाहर निकाला। उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए और विधायक को सूचना दी। दोनों को वैशाली के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में तांगा चालक को भी मामूली चोटें आईं। लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वह प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। वह तांगा लेकर चला गया।
सीओ दुर्गेश कुमार ¨सह ने बताया कि दोनों किशोरों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों वेंटीलेटर पर हैं। हालत में सुधार के बाद मामले की जांच की जाएगी।
- विधायक बोले बालिग है बेटा, पुलिस ने साधी चुप्पी
अस्पताल में भर्ती करवाने के दौरान विधायक के बेटे की उम्र 17 साल लिखवाई गई थी। बाद में इसे बढ़वाकर 18 करवा दिया गया। परिजनों का कहना था कि नागेश की जन्मतिथि 19 अक्टूबर 1998 है। जबकि नागेश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जन्मतिथि 19 अगस्त 1999 दर्ज की हुई है। उधर, मामला विधायक के परिवार से जुड़ा होने के चलते पुलिस मामले में चुप्पी साधे रही। सीओ ने बताया कि हालत में सुधार के बाद ही मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।