Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में झगड़ा कर मायके चली गई पत्नी, परेशान पति ने फंदा लगाकर दे दी जान

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 06:21 PM (IST)

    साहिबाबाद के जनकपुरी में पत्नी के मायके जाने से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, ...और पढ़ें

    Hero Image

    झगड़ा कर पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। झगड़ा कर पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना जनकपुरी इलाके की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन स्वजन ने इनकार कर दिया। बाद में पुलिस के समझाने पर स्वजन तैयार हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मूलरूप से नेपाल के रहने वाले तेजा (27) जनकपुरी में पत्नी और एक बेटे के साथ रह रहे थे। पांच दिन उनकी पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद पत्नी मायके चली गई।

    तेजा ने कई बार पत्नी को वापस आने के लिए कहा लेकिन वह नहीं आई। इससे परेशान होकर बुधवार रात घर में फंदा लगाकर तेजा ने आत्महत्या कर ली। एसीपी ने बताया कि स्वजन की तरफ से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।