वसुंधरा में नगर निगम दफ्तर के पास खराब हैं स्ट्रीट लाइटें
जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिंडन में जगह-जगह स्ट्रीट लाइटें खराब होने से शाम होत
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :
ट्रांस हिंडन में जगह-जगह स्ट्रीट लाइटें खराब होने से शाम होते ही सड़कें अंधेरे में गुम हो जाती हैं। इससे लोग परेशान हैं। वसुंधरा में नगर निगम कार्यालय के सामने ही मुख्य सड़क पर अंधेरा रहता है। लोगों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी स्ट्रीट लाइटें नहीं ठीक हो रही हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर बिना लाइटें ठीक किए ही निस्तारण लिख दिया गया।
वसुंधरा के बीच से वैशाली सेक्टर-छह को जाने वाली प्रमुख रोड पर अंधेरे से लोग परेशान हैं। वसुंधरा सेक्टर-10 में नगर निगम का कार्यालय है। यहां किसान चौक के आसपास सड़क पर अंधेरा रहता है। अंधेरे के कारण कई लूटपाट की वारदातें हो चुकी हैं। वहीं, वसुंधरा सेक्टर दो की रहने वाली अनुपमा का कहना है उनके घर के पास अंबेडकर पार्क के पास गली में पिछले पांच माह से अंधेरा रहता है। गली में लगी स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं, ट्रांस हिडन आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर वसुंधरा सेक्टर एक समेत अन्य इलाकों में स्ट्रीट लाइटें नहीं जलने की शिकायत की गई थी। आरोप है कि नगर निगम ने बिना लाइटों को ठीक किए ही पोर्टल पर लिख दिया कि समस्या का निस्तारण कर दिया गया है, जबकि शाम होते ही सड़कें अंधेरे में गुम हो जाती हैं। वहीं पथ प्रकाश निरीक्षक राज किशोर सिंह का कहना है कि जल्द ही स्ट्रीट लाइटें ठीक कराकर समस्या दूर कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।