Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा वालों की बल्ले-बल्ले, इस पार्क में मिलेंगी खास सुविधाएं; मुफ्त में कर सकेंगे सैर-सपाटा

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 10:08 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के डी पार्क का 9.25 करोड़ रुपये की लागत से सुंदरीकरण किया जाएगा। इसमें मूर्तियां, रंगीन रोशनी, संगीतमय फव्वारे, झूले और टेनिस कोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी। इसे बच्चों के मनोरंजन के लिए 'चिल्ड्रन पार्क' की थीम पर विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण का लक्ष्य शहर में हरियाली और मनोरंजन के स्थान बढ़ाना है, जिसके तहत अन्य थीम-आधारित पार्कों का भी विकास और सुंदरीकरण किया जाएगा।   

    Hero Image

    डी पार्क का सुंदरीकरण जल्द शुरू होगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    अरविंद मिश्र, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के डी पार्क को आकर्षक बनाया जाएगा। मूर्तियां, रंग बिरंगी रोशनी व संगीतमय फव्वारों के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, टेनिस कोर्ट बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण डी पार्क के सुंदरीकरण पर 9.25 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चयनित कंपनी को दो साल तक पार्क का रखरखाव करना होगा। एक माह में पार्क के सुंदरीकरण का काम शुरू हो जाएगा। नॉलेज पार्क पांच में डी पार्क में अभी तक प्राकृतिक सुंदरता के बीच सुकून के पल गुजरने का मौका मिलता है। लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लाखों लोग डी पार्क में आकर मनोरंजन और खेल आदि का लुत्फ भी ले सकें।

    इसके लिए प्राधिकरण ने विशेषज्ञों से सुझाव लिए थे। उनके आधार पर पार्क के सुंदरीकरण की योजना तैयार की गई है। इसके तहत पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए पौधे लगाए जाएंगे। मूर्ति, पाथवे, बैठने के लिए झोपड़ी, संगीतम फव्वारे, लाइटिंग, फसाड लाइट, ओपन जिम आदि होंगे।

    इसे चिल्ड्रन पार्क की थीम पर विकसित किया जाएगा। जिससे की ज्यादा से ज्यादा बच्चे मनाेरंजन सकें। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बहुमंजिला सोसायटी और सेक्टर के बीच रहने वालों को पार्क के सुंदरीकरण से मनोरंजन के लिए एक विकल्प उपलब्ध हो जाएगा। लोग अपने बच्चों के साथ डी पार्क में घूमने के लिए जा सकेंगे।

    प्राधिकरण के चिल्ड्रन पार्क, वेस्ट वंडर पार्क, आयुर्वेद पार्क व साइंस पार्क समेत थीम आधारित पार्क विकसित करने की योजना बनाई है। बीस थीम पार्कों का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। इससे शहर में हरियाली के साथ मनोरंजन के स्थान शहरवासियों के लिए उपलब्ध होंगे। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस का कहना है कि निविदा जारी कर दी गई हैं। पार्कों के सुंदरीकरण का काम जल्द शुरू हो जाएगा।